एनडी तिवारी को दिल्ली हाईकोर्ट से फटकार, खून देंगे या नहीं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
एनडी तिवारी को दिल्ली हाईकोर्ट से फटकार, खून देंगे या नहीं
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता एनडी तिवारी को फटकार लगाते हुए कहा कि वे दो दिन में बताएं कि खून का नमूना देंगे या नहीं। कार्ट ने इसके साथ उनके विदेश दौरे पर भी रोक लगा दी।

दिल्ली हाईकोर्ट ने करीब एक पखवाडा पहले तिवारी को पितृत्व याचिका पर फैसले के लिए डीएनए परीक्षण कराने की खातिर उनके खून का नमूना देने का आदेश दिया था। पिछले सप्ताह शेखर ने अदालत में याचिका दाखिल कर कहा कि परीक्षण के लिए तिवारी के खून का नमूना जबर्दस्ती लिया जाना चाहिए।

न्यायमूर्ति रेवा की एकल पीठ को दिए गए आवेदन में शेखर ने आंध्र प्रदेश के पूर्व राज्यपाल तिवारी को यह आदेश देने का अनुरोध किया है कि वह हाई कोर्ट द्वारा 23 दिसंबर 2010 को और 27 अप्रैल 2012 को दिए गए आदेश का पालन करें। तिवारी के खून का नमूना उनके डीएनए टेस्ट की खातिर लिया जाना है ताकि उनका जैविक पुत्र होने का दावा करने वाले रोहित शेखर की पितृत्व संबंधी याचिका पर फैसला किया जा सके।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer