बेटे के जन्म के दौरान बेहोश हो गए थे गॉर्डन रामसे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Oct, 2019

बेटे के जन्म के दौरान बेहोश हो गए थे गॉर्डन रामसे
लॉस एंजेलिस। इस साल की शुरुआत में पांचवे बच्चे के पिता बने ब्रिटिश शेफ गॉर्डन रामसे ने हाल ही में खुलासा किया है कि जब उनकी पत्नी टाना सिजेरियन प्रक्रिया के तहत बेटे को जन्म दे रही थी, तब वह बेहोश हो गए थे। फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, आईटीवी पर प्रसारित होने वाले द जोनाथन रॉस शो में गॉर्डन ने बताया कि अप्रैल में उनके बेटे ऑस्कर के जन्म के वक्त उनके साथ क्या हुआ था।

उन्होंने कहा, इससे पहले जब बच्चों के जन्म हुए टाना ने मुझे वहां नहीं रहने दिया, वह कहती थी, मैं नहीं चाहती कि आप मुझे इस हालत में देंखे। हालांकि इस बार में वहीं उसके आसपास था और उसे देख मैं बेहोश हो गया। मैं सचमुच फर्श पर गिर गया था।

शेफ ने आगे बताया, मैं वहां बैठा हुआ था और ऑस्कर का जन्म हुआ, वह जैसे ही रोने लगा मैं बेहोश होकर गिर गया। हालांकि नर्स ने मुझे पकड़ लिया।

रामसे ने डिलिवरी रूम में शांत वातावरण बनाने के लिए एड शीरन का गाना बजा रखा था, लेकिन उससे खास प्रभाव नहीं पड़ा था।
(आईएएनएस)

क्या सचमुच लगती है नजर !

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...


Mixed Bag

Ifairer