लोन चाहिए तो सोशल मीडिया पर अच्छी छवि बनाइए

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Oct, 2016

लोन चाहिए तो सोशल मीडिया पर अच्छी छवि बनाइए
नई दिल्ली। सोशल मीडिया में अपका सही व्यवहार आपको लोगों के बीच में अच्छी छवि ही नहीं बल्कि सस्ता लोन दिलाने में भी काम आ सकता है। यह मजाक नहीं बल्कि सच है। इसी तरह अगर सोशल मीडिया पर आपकी छवि गलत है तो आपके हाथ से लोन निकल भी सकते हैं।  दरअसल अब लोन देने वाली कुछ कम्पनियां ग्राहकों को लोन देने से पहले ग्राहकों के बैकग्राउंड को चैक करते हैं। इंस्टापैसा, गोपेसेंस, फेयरसेंट, कैशकेयर और वोट फॉर कैश जैसी कम्पनियां देखती हैं कि सोशल मीडिया पर ग्राहक का व्यवहार कैसा है। वे इसी को आधारभी बनाती है और लोन की प्रोसेसिंग में इसे शामिल भी करती हैं।इस नए कॉन्सेप्ट के बारे में कैश-ई के संस्थापक वी रमन कुमार ने बताया कि किसी ग्राहक को लोन उपलब्ध कराने से पहले उसकी पृष्भूमि की जांच के दौरान सोशल मीडिया का सहारा लिया जाता। मसलन ट्विटर पर व्यक्ति का व्यवहार कैसा है। इसके साथ ही इस बारे में काम करने वाले लोगों को खासा मेहनताना भी मिलता है।

Mixed Bag

Ifairer