कांडा के स्टाफ में 150 लडकियां,रोज हाजिर होती थी गीतिका

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
कांडा के स्टाफ में 150 लडकियां,रोज हाजिर होती थी गीतिका
गीतिका खुदकुशी मामले में गिरफ्तार हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा दिल्ली पुलिस की अब तक की जांच में ये साफ हो चला है कि कांडा अति रसिक था। वहीं यह खबर भी आयी है कि गीतिका को रोज उसके सामने हाजिरी लगानी पडती थी।गीतिका ने जब एमडीएलआर एयरलाइंस में दोबारा डायरेक्टर के तौर पर ज्वाइन किया था तब उसके ऑफर लेटर में एक अजीब शर्त रखी गई थी। उसे हर शाम कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल कांडा से मिलने को कहा गया था।
उसकी रसिक प्रवृत्ति का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि उसकी एयरलाइंस के तीन विमानों के लिए 60 से ज्यादा एयर होस्टेस को रखा गया था।
सूत्रों की मानें तो एमडीएलआर के 250 के स्टाफ में महिलाओं की तादाद 150 के करीब थी।  
गीतिका चाहती थी कांडा से मुक्ति...
पुलिस का कहना है कि उसके पास इस मामले में कांडा को दोषी साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं और उन सबूतों से साबित हो जाएगा कि कांडा, गीतिका का शोषण कर रहा था।
कांडा बोला, मेरे खिलाफ साजिश...
  गिरफ्तार हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer