अक्ष्य ऊर्जा से चमकेगी : फोर्टिस हेल्थकेयर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
अक्ष्य ऊर्जा से चमकेगी : फोर्टिस हेल्थकेयर
चेन्नई। फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड अक्षय ऊर्जा कंपनियों में हिस्सेदारी हासिल करने की संभावनाएं तलाश रही है। प्रस्तावित निवेश कंपनी अपनी सहायक इकाई फोर्टिस मलास हॉस्पिटल के जरिये करेंगी।

कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि यह निवेश निजी कैप्टिव उद्देश्यों के लिए होगा। कंपनी प्रवक्ता ने कहा कि योजना के तहत फोर्टिस मलार एक पवन ऊर्जा कंपनी में करीब 20 लाख रूपये के निवेश से लगभग 26 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी।

फोर्टिस हेल्थकेयर ने पहली बार ऎसी योजना बनाई है। प्रवक्ता ने कहा शुरूआत फोर्टिस अपने किसी एक संयंत्र में इसे लागू करेगी। बाद मे स्वास्थ्य सेवा केंद्र के विस्तार के साथ ही हमारे अन्य संयंत्रों में ऎसी व्यवस्था की जाएगी। कंपनी के अनुसार पारंपरिक ऊर्जा के लिए कंपनी को प्रति यूनिट लगभग 7.50 पैसे की लागत आती है जबकि अक्षय ऊर्जा के साथ करीब 1.30 रूपये प्रति यूनिट की बचत होगी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer