भविष्य में कोच या फिर मैनेजर बनना चाहते हैं टॉरेस

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Jun, 2019

भविष्य में कोच या फिर मैनेजर बनना चाहते हैं टॉरेस
टोक्यो। स्पेन के दिग्गज स्ट्राइकर फर्नांडो टॉरेस फुटबाल से संन्यास ले चुके हैं और अब उनकी इच्छा कोचिंग या फिर किसी टीम को भविष्य में मैनेज करने की है।

जापान के क्लब सेगान तोसू के लिए खेल रहे टॉरेस ने रविवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह 23 अगस्त को विसेल कोबे क्लब के खिलाफ अपना अंतिम पेशेवर मैच खेलेंगे।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक विसेल कोबे टीम में स्पेन के आंद्रेस इनिएस्ता और डेविड विला जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं।

टॉरेस ने कहा, ‘‘मैं साफ मन से फुटबाल को अलविदा कहना चाहूंगा।’’

अपने 18 साल के पेशेवर करियर के दौरान टॉरेस ने एटलेटिको मेड्रिड, लिवरपूल, चेल्सी और एसी मिलान को सेवाएं दी हैं।

बीते साल जुलाई में टॉरेस ने जापान का रुख किया था और अब अपने पुराने दोस्तों-इनिएस्ता और विला के साथ खेलते हुए वह इस खेल को अलविदा कहना चाहते हैं।
(आईएएनएस)

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


Mixed Bag

Ifairer