यूरो कप : चेक ने तीन दशक बाद यूनान को पीटा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
यूरो कप : चेक ने तीन दशक बाद यूनान को पीटा
व्राक्लाव। पहले हाफ में तेज तर्रार खेल के बदौलत चेक गणराज्य ने 30 वर्ष का इतिहास पलटते हुए पूर्व चैंपियन यूनान को यूरो कप फुटबाल टूर्नामेंट के गु्रप "ए" मुकाबले में मंगलवार को 2-1 से पीटकर टूर्नामेंट के नाकआउट के लिए अपनी संभावनाओं को बरकरार रखा।

चेक टीम के दो मैचों से अब तीन अंक हो गए हैं और वह अपने गु्रप में रूस के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि यूनान के खाते में दो मैचों से मात्र एक अंक है और आखिरी स्थान है। यूनान का पहला मैच ड्रा रहा था और उसे अंतिम मैच शक्तिशाली रूस से खेलना है। ऎसे में यूनान की राह मुश्किल हो गई है लेकिन रूस और चेक गणराज्य के बीच इस ग्रूप से नाक आउट में पहुंचने की हो़ड रोमांचक हो गई है।

चेक गणराज्य की पिछले 30 सालों में यूनान के खिलाफ यह पहली जीत है। मार्च 1982 में चेकोस्लोवाकिया ने एक दोस्ताना मैच में यूनान को 2-1 से शिकस्त दी थी। वर्ष 2004 में यूनान ने सेमीफाइनल में चेक गणराज्य को शिकस्त दी थी और फाइनल में पुर्तगाल को हराकर खिताब जीता था। अब चेक गणराज्य ने यूनान से 2004 का हिसाब भी चुकता कर लिया है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer