नेपाल में आज भी आया भूकंप, करने वालों की संख्या 4350 के पार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Apr, 2015

नेपाल में आज भी आया भूकंप, करने वालों की संख्या 4350 के पार
नई दिल्ली/काठमांडू। मंगलवार की सुबह नेपाल एक बार फिर कांप गया। कुदरत की महातबाही के 4 दिन के बाद भी आज नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। मंगलवार तडके एक घंटे के अंदर भूकंप के दो-दो झटके महसूस किए गए। पहला झटका सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर महसूस किया गया, जबकि दूसरा 5 बजकर 5 मिनट पर आया। इस तरह से रह-रह कर आ रहे भूकंप के झटकों से नेपाल में उम्मीदें भी दम तोड रही हैं। लोगों को मलबा डरा रहा और उनमें दबे अपनों की तलाश भी है।

अब तक नेपाल में मरने वालों की संख्या बढकर 4,350 से ऊपर चली गई जबकि घायलों की संख्या 8,000 से अधिक है। काठमांडू में ही एक हजार से ज्यादा लोगों की सांसें थम गईं, जबकि 15 जगहों पर मलबों के नीचे से लोगों को निकालने का काम जारी है। मलबे से भी और लाशें निकलने की संभावना है। मरने वालों की गिनती कहां तक जाएगी, इसका अंदाजा किसी को नहीं है। वहीं नेपाल से तीन भारतीयों के शव एयर इंडिया के विमान से दिल्ली लाए गए हैं।

Mixed Bag

Ifairer