मणिपुर में 2 करोड़ के मादक पदार्थ के साथ 3 गिरफ्तार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Jun, 2018

मणिपुर में 2 करोड़ के मादक पदार्थ के साथ 3 गिरफ्तार
इंफाल। मणिपुर में सीमावर्ती नगर मोरेह में पुलिस ने 11 असम रायफल्स के कमांडो के साथ मिलकर लगभग दो करोड़ रुपये के मादक पदार्थ के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

तेंगनौपाल पुलिस अधीक्षक एस. इबोम्चा ने कहा कि सरगना की गिरफ्तारी के बाद अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह से संबंधित कुछ और लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना है।

सीमावर्ती नगर में रविवार से शुरू हुई छापेमारी विभिन्न घरों में लगातार तीन दिन जारी रही जिसमें यह मादक पदार्थ जब्त हुआ है और गिरफ्तारियां हुई हैं।

रविवार को छापेमारी में पकड़े गए मादक पदार्थों के तस्कर सलीम खान ने रियाज खान की पहचान उजागर की जिससे पूछताछ करने के बाद इनके सरगना राजेश भंडारी को गिरफ्तार किया गया।

भंडारी को मंगलवार तडक़े पकड़ा गया।

इबोम्चा ने कहा कि पुलिस ने अल्फर जोलम की 1.8 लाख टेबलेट जब्त की हैं। तस्कर इन टेबलेट्स को पूरे पूर्वोत्तर में बेचने की योजना बना रहे थे।

(आईएएनएस)

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips


Mixed Bag

Ifairer