डॉलर पहुंचेगा 60 रूपये पर, रूपया टूटकर 56.05 पर खुला

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
डॉलर पहुंचेगा 60 रूपये पर, रूपया टूटकर 56.05 पर खुला
मुंबई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार यानी फोरेक्स में रूपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले फिर 56 के स्तर को पार कर गया। बैंक तथा आयातकों की तरफ से डॉलर की मांग से अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रूपया 12 पैसे टूटकर 56.05 पर खुला।

डॉलर के मुकाबले रूपया सोमवार को 53 पैसे की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निम्न स्तर 55.93 पर बंद हुआ था। कारोबारियों के अनुसार बैंक तथा आयातकों की तरफ से डॉलर की मांग बढने,रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने तथा रेटिंग एजेंसी फिच की तरफ से भारत की वित्तीय साख घटाए जाने से रूपये की धारणा पर असर पडा है। आर्थिक विश्लेषक कई दिन पहले आशंकाएं जता चुके हैं कि डॉलर अभी 60 रूपये तक जाएगा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer