भारत में 24 घंटे में कोरोना मामलों ने बनाया नया रिकार्ड

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Apr, 2021

भारत में 24 घंटे में कोरोना मामलों ने बनाया नया रिकार्ड
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,15,736 नए केस दर्ज नए किए गए जो पिछले साल की शुरूआत में महामारी के बाद से एक दिन के भीतर सबसे बड़ा आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को कुल मिलाकर कोविड के कुल 12,801,785 केस हो गए।

सक्रिय मामलों ने पिछले 24 घंटों में 800,000 का आंकड़ा पार किया और अब यह 843,473 पहुंच गया है, जिसमें कुल संक्रमणों का 6.59 प्रतिशत शामिल है।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि सक्रिय मामलों के मामले में भारत अब दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगले चार सप्ताह बहुत नाजुक होंगे।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में, कुल 59,856 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे जिनकी रिकवरी दर 92.11 प्रतिशत थी।

इस बीच, कोरोना से 630 मरीजों ने दम तोड़ा जसिकी वजह से इस बीमारी से मरने वालो की संख्या बढ़कर 1,66,177 हो गई है।

इस अवधि में कोविड के कुल 12,08,329 नमूनों का परीक्षण किया गया, इन आंकडो़ं के साथ अब तक के कुल 25,14,39,598 नमूनों का पीरक्षण किया जा चुका है।

इस बीच, भारत ने पिछले 24 घंटों में 33,37,601 टीकाकरण किया है, जबकि देश में कोरोना जैब की 8,70,77,474 खुराकें दी गई हैं। इनकी शुरूआत 16 जनवरी को कोविशिल्ड और कोवाक्सिन के अनुमोदन के बाद शुरू हुई थी।

1 अप्रैल को, टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हुआ जिसके तहत 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के किसी को भी जैब पाने की अनुमति है।

पिछले कुछ हफ्तों में भारत में फिर से कोविड मामलों में जारी उछाल के बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है। (आईएएनएस)

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...


Mixed Bag

Ifairer