छठ घाट पर पहुंचीं सीएम आतिशी, कहा-आप सरकार में 60 से 1 हजार हुए पूजा घाट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Nov, 2024

छठ घाट पर पहुंचीं सीएम आतिशी, कहा-आप सरकार में 60 से 1 हजार हुए पूजा घाट
नई दिल्ली । दिल्ली में छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार जोर-शोर से तैयारी में जुटी है। छठ घाट और यमुना में प्रदूषण के मुद्दे को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने नजर आ रहे हैं। दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप मढ़ते हुए खराब हालात के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार बता रही हैं।

दिल्ली के आईटीओ पहुंच कर मुख्यमंत्री आतिशी ने अधिकारियों के साथ छठ घाट का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान आतिशी ने कहा है कि छठ का पर्व पूर्वांचली भाई-बहनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है और हम 10 साल से इस पर्व को पूरी दिल्ली में धूमधाम से मनाते हैं। 10 साल पहले दिल्ली में सिर्फ 60 जगहों पर छठ पर्व मनाया जाता था, लेकिन आज द‍िल्‍ली सरकार ने 1000 से ज्यादा छठ घाट तैयार किया है, जहां सभी लोग अच्छी तरह छठी मैया की पूजा कर पाएंगे। सीएम ने कहा, चिराग दिल्ली में डीडीए द्वारा छठ पूजा को रोकना बीजेपी की पूर्वांचल विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

आतिशी ने बताया कि हमारी सरकार के सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने इलाकों में बना रहे छठ घाटों का लगातार दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईटीओ के हाथी घाट पर बना यह छठ घाट बहुत विशेषता वाला घाट है, यहां तैयारी मुकम्मल हो चुकी है। साउथ दिल्ली में छठ घाट को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच चल रहे टकराव पर मुख्यमंत्री का कहना है कि छठी मैया सब की हैं।

उन्होंने कहा है कि बीजेपी वालों का पूर्वांचली विरोधी चेहरा सामने आ चुका है। पिछले आठ साल से जहां छठ घाट बनाकर पूजा पाठ क‍िया जा रहा था, अब उसे रोका जा रहा है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप

क्या सचमुच लगती है नजर !

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Mixed Bag

  • घर पर इस तरह से उगाएं गुड़हल का फूल, फॉलो करें ये टिप्सघर पर इस तरह से उगाएं गुड़हल का फूल, फॉलो करें ये टिप्स
    गुड़हल का फूल एक सुंदर और आकर्षक फूल है जो घर पर अच्छा लगता है। यह फूल कई रंगों में आता है, जैसे कि लाल, गुलाबी, सफेद, और पीला, जो इसे एक आकर्षक और विविध रूप देता है। गुड़हल का फूल न केवल सुंदर है, बल्कि यह एक औषधीय पौधा भी है, जिसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। गुड़हल का फूल घर के आंगन या बगीचे में लगाने से यह एक सुंदर और आकर्षक दृश्य मिलता है। इसके अलावा यह फूल वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद करता है, जो इसे एक पर्यावरण अनुकूल पौधा बनाता है। गुड़हल का फूल आसानी से उगाया जा सकता है और इसकी देखभाल करना भी आसान है, जो इसे एक आदर्श घरेलू पौधा बनाता है।...
  • दिवाली पर बनाएं इस तरह की खूबसूरत रंगोलियां, बेस्ट है ये आइडियाजदिवाली पर बनाएं इस तरह की खूबसूरत रंगोलियां, बेस्ट है ये आइडियाज
    दिवाली पर रंगोली बनाना घर की खूबसूरती को बढ़ाता है। रंगोली एक पारंपरिक भारतीय कला है, जिसमें विभिन्न रंगों के पाउडर या फूलों का उपयोग करके सुंदर डिज़ाइन बनाए जाते हैं। दिवाली पर रंगोली बनाने से घर का आंगन या दरवाज़ा आकर्षक और सुंदर दिखता है। रंगोली बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।...
  • Fashion Tips: दिवाली के दिन दिखना है खूबसूरत, तो फॉलो करें ये टिप्सFashion Tips: दिवाली के दिन दिखना है खूबसूरत, तो फॉलो करें ये टिप्स
    दिवाली के दिन खूबसूरत दिखना हर महिला की चाहत होती है। इस दिन महिलाएं अपने घर को सजाने के साथ-साथ खुद को भी सजाना पसंद करती हैं। वे अपने बालों को स्टाइलिश तरीके से सजाती हैं, मेकअप करती हैं, और नए और आकर्षक कपड़े पहनती हैं। दिवाली के दिन महिलाएं अपने लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन उसके साथ एक बढ़िया आउटफिट होना चाहिए। आजकल दिवाली पर लड़कियों को सिंपल कुर्ता भी बहुत पसंद आ रहा है।...
  • डार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहराडार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहरा
    डार्क स्किन के लिए मेकअप करना थोड़ा सोच-समझकर करना होता है ताकि आपकी त्वचा पर मेकअप अच्छे से मैच करे और......

Ifairer