मुख्य सचिव मामला : दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के सलाहकार से पूछताछ की

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Feb, 2018

मुख्य सचिव मामला : दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के सलाहकार से पूछताछ की
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आम आदमी पार्टी के दो विधायकों द्वारा कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को केजरीवाल के सलाहकार वी.के. जैन से पूछताछ की।  

इस कथित हमले के सिलसिले में आप विधायक प्रकाश जरवाल को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया था।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार सिंह ने आईएएनएस को बताया कि जैन से सिविल लाइंस पुलिस थाने में पूछताछ की गई।

प्रकाश ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके सहकर्मी ने सोमवार आधी रात के समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर केजरीवाल के सामने उनसे मारपीट की, जहां उन्हें बैठक के लिए बुलाया गया था।

प्रकाश ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा कि मुख्यमंत्री के सलाहकार भी घटना के वक्त मौजूद थे।

इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आप प्रमुख के इस्तीफे की मांग की है और कांग्रेस ने कहा है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

वहीं, आप ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मुख्य सचिव झूठा आरोप लगा रहे हैं और वह भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं।
(आईएएनएस)

जानिये, दही जमाने की आसान विधि

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत


Mixed Bag

Ifairer