शतरंज : शेंझेन मास्टर्स में हरिकृष्ण ने एडम्स को हराया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Mar, 2017

शतरंज : शेंझेन मास्टर्स में हरिकृष्ण ने एडम्स को हराया
शेंझेन (चीन)। भारतीय ग्रैंडमास्टर पेंटाला हरिकृष्ण ने शुक्रवार को शेंझेन ओपन में इंग्लैंड के माइकल एडम्स को मात देते हुए अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। दो दौर की समाप्ति के बाद विश्व के 14वें नंबर के खिलाड़ी का स्कोर 1.5 है। गुरुवार को खेले गए पहले दौर में भारतीय खिलाड़ी ने पीटर स्वीलडर के साथ ड्रॉ खेला था। काले मोहरों से खेल रहे हरिकृष्ण ने अपने आक्रामक खेल से अपने से ऊंची वरीयता वाले एडम्स पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा।

दोनों के बीच खेल काफी रोचक हुआ। हरिकृष्ण के पास एक घोड़ा था जिसे उन्होंने अच्छे से इस्तेमाल किया और जीत हासिल की। अगले दौर में उनका सामना शीर्ष खिलाडिय़ों में शुमार नीदरलैंड्स के अनिश गिरी से होगा। विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी दो दौर के बाद पांचवें स्थान पर हैं। हरिकृष्ण ही सिर्फ अभी तक मैच जीत सके हैं। यह टूर्नामेंट डबल राउंड रोबिन प्रारुप में खेला जाता है जिसमें छह ग्रैंड मास्टर होते हैं।

7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी


Mixed Bag

Ifairer