सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, लडकियां अव्वल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, लडकियां अव्वल
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। मणिपुर के मोहम्मद इशमत परीक्षा में अव्वल रहे। इशमत ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किए। वहीं दिल्ली के शितिश जैन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

सीबीएसई नतीजों में लडकियों ने फिर बाजी मार ली। 86.2 प्रतिशत लडकियां उत्तीर्ण रहीं जबकि लडकों का प्रतिशत 75.8 रहा। औसत प्रतिशत 80.1 रहा। उल्लेखनीय है कि अजमेर, नई दिल्ली, पंचकूला, इलाहाबाद, चेन्नई, गुवाहाटी, पटना और भुवनेश्वर रीजन से करीब 8 लाख 15 हजार 537 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे।

परीक्षा परिणाम जानने के लिए विद्यार्थी सीबीएसई की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट रिजल्ट्स डाट निक डाट इन, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट सीबीएसई रिजल्ट्स डाट निक डाट इन और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट सीबीएसई डाट निक डाट इन पर देख सकते हैं। इसके अलावा इंटरनेट व मोबाइल पर मैसेज के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। छात्र इन साइटों पर रजिस्ट्रेशन करवाकर ईमेल पर भी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र 01124357276 पर फोन कर सकते हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer