बीएसएफ जवान का वीआरएस रद्द, मामला फिर सुर्खियों में

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Feb, 2017

बीएसएफ जवान का वीआरएस रद्द, मामला फिर सुर्खियों में
नई दिल्ली। बीएसएफ जवान के वीडियो वायरल होने के मामले में जवान तेज बहादुर सिंह का मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है। जवान ने इस वीडियो में खाने को लेकर शिकायत की थी। अबकी बार जवान तेज बहादुर का 31 तारिख को मिलने वाला वीआरएस रद्द कर दिया है।
वीआरएस को रद्द करने के बाद अधिकारियों का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक तेज बहादुर बीएसएफ छोडक़र नहीं जा सकते। इस मामले ने अब तेज बहादुर के परिवार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। खराब खाने के वीडियो वायरल करने के बाद उन्हें वहां से हटाकर हेडक्वार्टर में लगा दिया गया था। उधर तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला ने बीएसएफ पर आरोप लगाए हैं, जिससे बीएसएफ की किरकिरी हुई है।
शर्मिला का कहना है कि उनके पति वीआरएस लेकर 31 जनवरी को घर आ रहे थे, लेकिन वह आए नहीं। शर्मिला ने बताया था कि उनके पति की वीआरएस कैंसिल कर दी गई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

# आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...

# बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

# काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


Mixed Bag

Ifairer