दिल्ली : फाटक नहीं खोलने पर रेलवे के गेटमैन का हाथ-पैर काट डाला

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 , 2018

दिल्ली : फाटक नहीं खोलने पर रेलवे के गेटमैन का हाथ-पैर काट डाला
नई दिल्ली। रेलवे के एक गेटमैन पर यहां क्रासिंग गेट नहीं खोलने पर बुरी तरह से हमला किया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उत्तर रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, ‘‘नरेला और रठधना के बीच रेलवे लेवल गेट नंबर 19 पर तैनात कुंदन पाठक पर तीन बाइक सवारों ने हमला कर दिया। पाठक ने 18101 मुरी एक्सप्रेस के आने की वजह से गेट खोलने से मना कर दिया था।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘बदमाशों ने पाठक के दोनों हाथों ओर पैरों को काट दिया और इस दौरान उनके गले को भी चोट पहुंचाई।’’

अधिकारी ने कहा कि पाठक को नई दिल्ली स्थित रेलवे सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी सर्जरी हो रही है।

घटना सोमवार रात 12 बजकर 40 मिनट पर हुई। बिहार के बांका जिले के निवासी पाठक ने 2013 में रेलवे में नौकरी शुरू की थी।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी अस्पताल का दौरा किया और पाठक की स्थिति की जानकारी ली।

अधिकारी ने कहा, ‘‘रेलवे इलाज का सारा खर्च उठा रही है ताकि वह जिंदा बच सकें और हमारे बीच दोबारा आ सकें।’’

अधिकारी ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

गेटमैन पर हुए हमले के बाद लगभग पांच ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई।
(आईएएनएस)

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Mixed Bag

Ifairer