नीतीश के इस्तीफे की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में भाजपा का हंगामा जारी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Nov, 2023

पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार की शुरुआत भी
हंगामे के साथ हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पति-पत्नी के संबंध में सदन
में दिए गए एक बयान को लेकर सीएम के इस्तीफे की मांग पर अड़ी भाजपा के
विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के सदस्य वेल में पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सदस्यों को बार बार अपने स्थान पर जाने का आग्रह करते रहे, लेकिन हंगामा जारी रहा।
इस
बीच अध्यक्ष ने हालांकि प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की। भाजपा के सदस्यों ने
इस दौरान कुर्सियां उठा ली। अध्यक्ष ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने
वालों के नाम नोट करने के आदेश दिए तथा कारवाई करने की भी बात कही, लेकिन
भाजपा के सदस्य शांत नहीं हुए और हंगामा करते रहे।
अध्यक्ष चौधरी ने इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी।
गुरुवार
को सरकार आरक्षण संशोधन बिल पेश करने वाली है। इधर, भाजपा मुख्यमंत्री के
इस्तीफे को लेकर अड़ी हुई है। बुधवार को भी विधानमंडल के दोनो सदनों में
हंगामा हुआ था।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करेसावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!
7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...
हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें