नीतीश के इस्तीफे की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में भाजपा का हंगामा जारी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Nov, 2023

नीतीश के इस्तीफे की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में भाजपा का हंगामा जारी
पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार की शुरुआत भी हंगामे के साथ हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पति-पत्नी के संबंध में सदन में दिए गए एक बयान को लेकर सीएम के इस्तीफे की मांग पर अड़ी भाजपा के विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के सदस्य वेल में पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सदस्यों को बार बार अपने स्थान पर जाने का आग्रह करते रहे, लेकिन हंगामा जारी रहा।

इस बीच अध्यक्ष ने हालांकि प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की। भाजपा के सदस्यों ने इस दौरान कुर्सियां उठा ली। अध्यक्ष ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के नाम नोट करने के आदेश दिए तथा कारवाई करने की भी बात कही, लेकिन भाजपा के सदस्य शांत नहीं हुए और हंगामा करते रहे।

अध्यक्ष चौधरी ने इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी।

गुरुवार को सरकार आरक्षण संशोधन बिल पेश करने वाली है। इधर, भाजपा मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर अड़ी हुई है। बुधवार को भी विधानमंडल के दोनो सदनों में हंगामा हुआ था।

--आईएएनएसये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!

7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें


Mixed Bag

  • Beauty Care:  आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापनBeauty Care: आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापन
    आयुर्वेद में नारियल तेल को भौहों के लिए एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय माना गया है। नारियल तेल को आयुर्वेद में केश वर्धक यानी बालों की वृद्धि बढ़ाने वाला बताया गया है। यह तेल ठंडा होता है, जो त्वचा के ज्वलन को शांत करता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। जब नारियल तेल आइब्रो पर लगाया जाता है, तो यह धीरे-धीरे त्वचा के अंदर समाकर बालों की जड़ों तक पहुंचता है। वहां यह सूखी और कमजोर जड़ों को नमी देता है, जिससे नई ग्रोथ के लिए सही माहौल बनता है।...
  • खरमास में शुभ कार्य नहीं करने के पीछे की वजह हैं गधे, यहां जानिए पूरा रहस्यखरमास में शुभ कार्य नहीं करने के पीछे की वजह हैं गधे, यहां जानिए पूरा रहस्य
    खरमास से जुड़ी यह कथा मार्कण्डेय पुराण में मिलती है। संस्कृत में खर का अर्थ गधा होता है। कथा के अनुसार, एक बार सूर्यदेव अपने सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर पूरे ब्रह्मांड की परिक्रमा पर निकले। यात्रा लंबी थी और समय के साथ उनके घोड़े थकने लगे। उन्हें भूख और प्यास सताने लगी। सूर्यदेव ने जब अपने घोड़ों की यह हालत देखी तो उन्हें करुणा आई और उन्होंने घोड़ों को कुछ समय आराम देने का मन बनाया।...
  • Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं गाजर के गुलाब जामुन, खूब करेंगे तारीफRecipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं गाजर के गुलाब जामुन, खूब करेंगे तारीफ
    कुछ मीठा खाने का शौक तो हर किसी को होता है खासकर जब घर पर मेहमान आने वाले हो तो समझ नहीं आता कि मीठे में क्या......
  • Career Tips: करियर की हो रही है टेंशन, तो खुद को इस तरह करें तैयारCareer Tips: करियर की हो रही है टेंशन, तो खुद को इस तरह करें तैयार
    करियर बनाने के लिए टेंशन लेना बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। अक्सर लोग अपने करियर को लेकर इतना ज्यादा सोचते हैं कि वे तनावग्रस्त......

Ifairer