गोल्फ : भुल्लर ने जीता मकाउ ओपन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Oct, 2017

गोल्फ : भुल्लर ने जीता मकाउ ओपन
मकाउ। भारतीय गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ने तीन अंडर पार 68 का स्कोर करके मकाउ ओपन का खिताब जीता। भुल्लर ने रविवार को अपने करियर में दूसरी बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की है।

भारत के 29 वर्षीय खिलाड़ी भुल्लर ने सात बर्डी और दो बोगी मारी। इस दौरान उन्होंने एक डबल बोगी भी मारी, जिसके तहत उन्होंने 13 अंडर पार 271 का स्कोर हासिल किया। यह एशियाई टूर पर उनकी आठवीं जीत है।

इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत के साथ ही भुल्लर ने 90,000 डॉलर की पुरस्कार राशि भी हासिल की है और वह इस मकाउ ओपन को दो बार जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

इससे पहले आस्ट्रेलिया के स्कॉट हेंड (2013, 2015) और चीन के झांग लियान वेई (2001, 2002) ने दो बार टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की। भुल्लर ने इसे साल 1998 में पहली बार जीता था।

मकाउ ओपन में भारत के अजीतेश संधु ने भी अच्छा प्रदर्शन कर संयुक्त रूप से दूसरा और राशिद खान ने पांचवां स्थान हासिल किया।
(आईएएनएस)

Mixed Bag

Ifairer