पेट्रोल की बढी कीमतों पर कल भारत बंद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
पेट्रोल की बढी कीमतों पर कल भारत बंद
नई दिल्ली। तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने पर राष्ट्रव्यापी विरोध के बाद गुरूवार को भारत बंद का ऎलान किया गया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अगुवाई में इस अखिल भारतीय बंद का आह्वान किया गया है।

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के प्रमुख घटक तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक ने पेट्रोल के दाम बढाए जाने का कडा विरोध किया है। उधर, देश की तेल विपणन कंपनियों की गुरूवार को ही होने वाली बैठक में पेट्रोल की कीमतों में कमी किए जाने का फैसला लिया जा सकता है। ऎसी उम्मीद है कि तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम डेढ से दो रूपए प्रति लीटर तक कम कर सकती हैं।

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओएल), हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उछाल और डॉलर के मुकाबले रूपए के कमजोर पडने से गत बुधवार को दाम 6.28 रूपए प्रति लीटर बढा दिए थे।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer