रामदेव से सवाल पूछना महंगा पडा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
रामदेव से सवाल पूछना महंगा पडा
भिण्ड। योग गुरू बाबा रामदेव की सभा में रविवार को एक श्रद्धालु को बाबा से सवाल पूछना इतना अधिक महंगा पड गया कि पुलिस और बाबा के समर्थकों ने मिलकर उस युवक की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस ने उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बाबा रामदेव योग सिखाकर श्रद्धालुओं से उनके संगठन में जुडने के लिए बातचीत कर रहे थे।
 तभी पीएमटी की परीक्षा की तैयार कर रहे एक छात्र आशुतोष परिहार ने बाबा से पूछा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में हजारों श्रद्धालु और भक्तजन आपके साथ थे। फिर आपके ऊपर ऎसी क्या विपत्ति आ गई कि पुलिस लाठीचार्ज के दौरान आपकों लडकियों के सलवार-कुर्ता पहनकर भागना पडा। छात्र परिहार का इतना पूछना था कि पुलिस और बाबा रामदेव के अनुयायी उस पर टूट पडे और जमकर उसकी पिटाई कर दी।
 पुलिस अधीक्षक आकाश जिन्दल ने बताया कि आशुतोष परिहार नामक युवक बाबा रामदेव के कार्यक्रम में मंच पर जबरन चढने का प्रयास कर रहा था, इसलिए उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे भिण्ड के अनुविभागीय अधिकारी के यहां पेश किया गया, जहां उसे जमानत पर छोड दिया गया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer