एशियाई खेल (मुक्केबाजी) : मैरी कोम का रजत पक्का, सरिता को मिला कांस्य

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 , 2014

एशियाई खेल (मुक्केबाजी) : मैरी कोम का रजत पक्का, सरिता को मिला कांस्य
इंचियोन (दक्षिण कोरिया)। भारत की शीर्ष महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कोम शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को 17वे एशियाई खेलों की फ्लाईवेट (48-51) किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं लेकिन लाइटवेट सेमीफाइनल में लैसराम सरिता देवी को हार मिली है।
इस तरह मैरी कोम ने अपने लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है लेकिन 57-60 भार वर्ग के सेमीफाइनल में सरिता देवी कोरिया की जिना पार्क से हार गईं।
 पार्क ने यह मैच 3-0 से जीता। सरिता को कांस्य से संतोष करना प़डा। पांच बार की विश्व चैम्पियन और लंदन ओलम्पिक में कांस्य जीतने वाली मैरी कोम ने सियोनहाक जिम्नेजियम में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में वियतनाम की थी बांग ली को 3-0 से हराया।
इस स्पर्धा का फाइनल एक अक्टूबर को होगा। फाइनल में मैरी कोम का सामना कजाकिस्तान की झाएना शेकेरबेकोवा से होगा।

Mixed Bag

Ifairer