आसाराम बापू ने पत्रकार को बुलाकर पीटा,मामला दर्ज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Apr, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
आसाराम बापू ने पत्रकार को बुलाकर पीटा,मामला दर्ज
लखनऊ, भदोही। आध्यात्मिक गुरू आसाराम बापू  की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक स्थानीय चैनल टीवी पत्रकार रोहित गुप्ता को मारने की शिकायत पर देर रात गोपीगंज थाने में आसाराम बापू व समर्थकों  पर खिलाफ एफआईआर भी की गयी है   पत्रकार गुप्ता को गंभीर चोटें आईं है
गौरतलब है कि संत आसाराम बापू  गुरूवार को गोपीगंज कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित सत्संग में हिस्सा लेने आए थे। इसके लिये बाबा के समर्थकों और आयोजकों ने व्यापक इंतजाम किये थे तथा शहर में जगह जगह बैनर और पोस्टर तथा स्वागत द्वार बनवाए थे।

रोहित गुप्ता नामक चैनल टीवी पत्रकार का कहना है वह समाचार संकलन के उद्देश्य से कस्बे के आइडल टॉप अतिथि गृह गया था, जहां पर आसाराम ठहरे हुए थे।
बाबा आसाराम लाल बत्‍ती लगी गाडी से आए  मै गाड़ी की तस्‍वीर ले रहा था इसपर बाबा भड़क उठे समर्थकों ने गुप्‍ता की जमकर पिटाई कर दी।
पिटाई करने के साथ ही कैमरा छीनकर तोड़ डाला
उसके बाद बाबा ने मुझे भद्दी गालियां दी  शिकायत पर आसाराम बापू और उनके समर्थकों व सुरक्षाकर्मियों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है मामले की विवेचना की जा रही है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer