एशियाई क्वालीफायर्स : भारतीय मुक्केबाजों की सकारात्मक शुरूआत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
एशियाई क्वालीफायर्स : भारतीय मुक्केबाजों की सकारात्मक शुरूआत
नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजों ने कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रहे एशियाई ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स में शानदार शुरूआत की। अनुभवी एम. सुरंजय सिंह (52 किग्रा) और युवा सुमित सांगवान (81 किग्रा) ने पहले दौर में जीत दर्ज की। कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण और एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले सुरंजय ने बेहद करीबी मुकाबले में कोरिया के शिन डोंगमयुंग को 16-14 से हराया। उन्नीस वर्षीय सुमित ने हालांकि वियतनाम के लुओंग वान तोआन को आसानी से 14-2 से शिकस्त दी। तोआन दक्षिण पूर्व एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हैं। सुरंजय का अगला मुकाबला मंगोलिया के तुगससोट न्यामबायार से होगा जिनके खिलाफ वह 2009 ओर 2011 विश्व चैंपियनशिप में भी भि़ड चुके हैं। सुमित का मुकाबला कोरिया के किम ह्योंगक्यो से होगा। सुरंजय ने पहले राउंड में 5-3 से बढ़त बनाई और अगले तीन मिनट बाद इसे 13-8 कर दिया लेकिन अंतिम राउंड में डोंगमयुंग ने जोरदार वापसी करके भारतीय मुक्केबाज को सकते में डाल दिया था। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह शुक्रवार को अपने अभियान की शुरूआत सीरिया के इशाक वायेज के खिलाफ करेंगे। विजेंदर को ओलंपिक में जगह बनाने के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना होगा। एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता मनप्रीत सिंह (91 किग्रा) का मुकाबला मंगोलिया के तोलेक यारबोलाट से होगा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer