अन्ना ने किया टीम अन्ना भंग, चुनाव समिति का गठन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
अन्ना ने किया टीम अन्ना भंग, चुनाव समिति का गठन
नई दिल्ली। जंतर मंतर पर अपना अनिश्चितकालीन अनशन खत्म करने के तीन दिन बाद अन्ना हजारे की टीम को भंग करने का निर्णय सामने आया है। अनशन खत्म करते समय ही इस योजना की घोषणा कर दी गयी थी कि 2012 लोकसभा चुनाव लडने के लिए एक राजनीतिक विकल्प तैयार किया जायेगा।

टीम भंग करन की घोषणा हजारे ने अपने ब्लाग में की है। लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या वह फौरन किसी दल के गठन की घोषणा करेंगे हालांकि उन्होंने राजनीतिक विकल्प तैयार करने की प्रक्रिया की चर्चा की है।

उन्होंने कहा कि सरकार जन लोकपाल विधेयक बनाने को तैयार नहीं है। कितने समय तक और कितनी बार हम अनशन करेंगे। अब लोगों ने हमसे अनशन छोडने और कोई विकल्प देने के लिए कहना शुरू कर दिया है। मैंने भी सोचा कि सरकार भ्रष्टाचार को नहीं रोकेगी।



टैग्स : अन्ना हजारे, टीम अन्ना, लोकपाल बिल, चुनाव समिति, राजनीतिक
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer