आमिर-सलमान का साथ फिर भी असफल असिन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
आमिर-सलमान का साथ फिर भी असफल असिन
वर्ष 2008 में आई दक्षिण के निर्देशक मुरूगादास की फिल्म "गजनी" ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस को अपनी रिकॉर्ड तोड कामयाबी से एक नई पहचान दी। इस फिल्म को मिली व्यपापक सफलता के बाद ही बॉलीवुड के निर्माता निर्देशकों और अभिनेताओं ने अपनी फिल्मों के लिए तमाम प्रकार के प्रचार प्रसार माध्यमों का सहारा लेना शुरू किया और इसका जो परिणाम सामने आने लगा वह अद्भुत था। बॉक्स पर फिल्मों के व्यवसाय जिन्न के शरीर की तरह बढते ही चले गए और फिल्मों के लिए प्रचार एक आवश्यक अंग हो गया है। फिल्म के बजट के अनुरूप फिल्म का प्रचार बजट तय किया जाता है। "गजनी" जैसे धमाके के साथ हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली नायिका असिन का करियर उसके बाद से मानो थम-सा गया है। "गजनी" के बाद बॉलीवुड में उनकी मात्र दो ही फिल्में आई हैं "लंदन ड्रीम्स" और "रेडी"। "लंदन ड्रीम्स" जहाँ बुरी तरह फ्लॉप हुई, वहीं "रेडी" ने जबरदस्त कामयाबी पाई। इन दोनों फिल्मों की सफलता का श्रेय उनके नायकों आमिर खान और सलमान खान के खाते में दर्ज हुआ। दो-दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा होने के बाद भी असिन की गिनती टॉप हीरोइनों में नहीं होती है। फिलहाल उनके हाथ में केवल दो बॉलीवुड फिल्में हैं "हाउसफुल-2" तथा "बोल बच्चन"। "हाउसफुल-2" में जहाँ दर्जन भर सितारों की भीड है, वहीं "बोल बच्चन" में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और प्राची देसाई भी हैं। यानी अगर ये फिल्में चल भी गई तो इसका श्रेय असिन को मिलने से रहा। असिन ने जहाँ आमिर खान के साथ "गजनी" की, वहीं सलमान के साथ उन्होंने "लंदन ड्रीम्स" तथा "रेडी" की हैं। वे बताती हैं कि इन दोनों ही खानों के साथ उनके संबंध अच्छे हैं लेकिन इन संबंधों की बदौलत वे फिल्में हासिल नहीं करना चाहतीं। अपनी उम्र की अन्य युवतियों की तरह असिन भी फैशन में दिलचस्पी रखती हैं और तरह-तरह के कपडे ट्राय करना चाहती हैं। वे कहती हैं कि मैं कोई ट्रैंड फॉलो नहीं करती, मैं तो वही पहनना पसंद करती हूँ जो मुझ पर फबे। लाल और काला रंग उन्हें पसंद है। वे बैग खरीदने की शौकीन हैं और अब तक ढेरों बैग खरीद चुकी हैं। असिन कहती हैं, "पहले मैं वही पहन लेती थी जो मेरे डिजाइनर मेरे लिए बना देते थे लेकिन अब मैं खुद अपने कपडों में दिलचस्पी लेने लगी हूँ। मैं डिजाइनर के साथ बैठकर तय करती हूँ कि मेरे लिए क्या कपडे बनाने हैं।" कपडों के अलावा अगर असिन को किसी चीज का क्रेज है, तो वह हैं खिलौने। खास तौर पर सॉफ्ट टॉयज की तो वे दीवानी हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer