बिजली का तार गिरने से गौशाला में 21 गायों की मौत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jan, 2020

बिजली का तार गिरने से गौशाला में 21 गायों की मौत
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की खप्टिहा कलां की सरकारी गौशाला में शुक्रवार तड़के बिजली का तार टूटकर गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। यहां करंट की चपेट में आकर 21 गायों की मौत हो गई है। जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया, खप्टिहा कलां गांव के कान्हा पशु आश्रय केंद्र (सरकारी गौशाला) में शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे बिजली का तार टूटकर गौशाला में गिर गया, जिससे विद्युत करंट की चपेट में आकर 21 गायों की मौत हो गई है।

एक सवाल के जवाब में जिलाधिकारी ने कहा, इसमें किसी का दोष नहीं है। अचानक तार गिरा है और गायें करंट की चपेट में आ गई हैं। इस बारे में एक प्राथमिकी दर्ज करवाकर जांच करवाई जाएगी।

बजरंग दल गोरक्षक के संयोजक प्रभाकर सिंह चंदेल ने आरोप लगाया, विद्युत खंभे गौशाला के अंदर गड़े हैं, उनकी तारें जर्जर हैं। गौशाला संचालक बिजली के खंभों के नीचे सूखा धान का पुआल डाल दिया था, जिसे खाते वक्त तार टूटा है और इतनी ज्यादा संख्या में गायों की मौत हुई है। (आईएएनएस)



आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत


Mixed Bag

Ifairer