टिप्स फॉर यू...जरूरी है रिश्तों की सर्विसिंग...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Nov, 2017

कहीं चाहतें हैं, तो
कहीं राहतें हैं...कहीं दर्द तो कहीं बंदिशें...दवा भी है ये और दुआ
भी...मीठी बारिश भी हैं और ठंडी हवा भी...वैवाहिक जीवन में आपसी सामंजस्य
पति-पत्नी के रिलेशन को स्ट्रॉग और सुंदर बनाती है। यही रिश्ता अगर
पति-पत्नी अपने बीच भी कायम कर लें तो उनका दांपत्य सुखपूर्वक गुजरेगा
लेकिन ऐसे दंपत्ति बहुत कम मिलेंगे जो सच्चे दोस्तों की तरह रहते हों वरना
शादी के कुछ साल बाद ही उनका रिश्ता इतना मैकेनिकल और उबाऊ हो जाता है कि
खुशी की तलाश में वे कभी-कभी विवाहोत्तर संबंधों के जाल में भी फंस जाते
हैं।
आपसी मेलजोल और एक साथ समय बिताने से न सिर्फ रिश्ते मजबूत
होते हैं, बल्कि हमारा हौसला और आत्मविश्वास भी बना रहता है। हम अपने अंदर
सकारात्मकता का अनुभव करते हैं।
#क्या सचमुच लगती है नजर !