1 of 1 parts

महिलाओं में क्यों दर्द निवारक दवा कम प्रभावी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Mar, 2017

महिलाओं में क्यों दर्द निवारक दवा कम प्रभावी
दर्द निवारक दवा महिलाओं में कम प्रभावी होने की वजह यह है कि पुरुष की तुलना में महिला के दिमाग की इम्यून कोशिकाएं ज्यादा सक्रियता होती हैं और वे दर्द महसूस कराती रहती हैं। एक शोध में यह बात सामने आई है। इस शोध का प्रकाशन पत्रिका ‘न्यूरोसाइंस’ में किया गया है। दिमाग की इम्यून प्रतिरोधी कोशिकाएं ‘माइक्रोग्लिया’ को जब महिलाओं में निष्क्रिय कर दिया जाता है तो दर्द निवारक के स्तर में सुधार हो जाता है और दर्द राहत स्तर पुरुषों के समान हो जाता है।
शोध के निष्कर्ष बताते हैं कि माइक्रोग्लिया पुरुषों की तुलना में महिलाओं के दिमाग के हिस्सों में ज्यादा सक्रिय होते हैं।
गंभीर व पुराने दर्द के इलाज के लिए मारफीन का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह दवा अक्सर महिलाओं में कम प्रभावी होती है।
अमेरिका के जार्जिया स्टेट विश्वविद्यालय की हिलेरी डोयले ने कहा, ‘वास्तव में नैदानिक और पूर्व नैदानिक दोनों शोध रिपोर्टो में पाया गया कि महिलाओं को पुरुषों की तुलना में समान दर्द से राहत के लिए करीब दोगुना मारफीन की जरूरत पड़ती है।’

डोयले ने कहा, ‘हमारे शोधकर्ता दल ने इस घटना की जांच के लिए दिमाग में लिंगभेद के अंतर की संभावित जांच की है।’

-आईएएनएस

-> गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


Health Tips, Home Remedies, Health Advice, Moms & Baby Care, Healthy Food, Why pain relievers could be less effective in women

Mixed Bag

Ifairer