1 of 1 parts

खूबसूरती के लिए आजमाएं ये आसान घरेलू तरीके

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Mar, 2019

खूबसूरती के लिए आजमाएं ये आसान घरेलू तरीके
गोरा निखार पाने के लिए महंगी से महंगी क्रीम, लोशन का इस्तेमाल करते हैं पर फिर भी कोई लाभ नहीं मिलता है, जब आप आसानी से घर बैठकर ही सुंदर और गोरी त्वचा पा सकते हैं तो इतनी मशक्त क्यों करें। तो घरेलू नुस्खे से ही आप चमकदार त्वचा, हेल्दी, ग्लोइंग, फेयर पा सकती हैं और इसका कोई नुकसान भी नहीं होता। फल, दही, गुलाबजल, नींबू, चंदन, चीनी और शहद ना केवल हमारी बॉडी के लिये ही अच्छे होते हैं बल्कि इन्हें खाने और लगाने से चेहरे पर निखार भी आता है।
अपने चेहरे को धोएं
सबसे पहले तो आपअपने चेहरे को नियमित ठंडे पानी से धोती रहें। यह आपके चेहरे से गंदगी और मृत्य त्वचा को बाहर निकालेगा। जब भी बाहर से आएं तो अपने चेहरे को क्लींजर से साफ करें। अगर चेहरे पर पिंपल हैं तो एंटीबैक्टीरियल क्लींजर का प्रयोग करें जिससे पोर्स खुल जाएं और गंदगी साफ हो जाए।

दही खाने और चेहरे पर लगाने दोनों का लाभ होता है। डेली सुबह एक चम्मच दही लेकर चेहरे पर अच्छी तरह से मसाज करें। सूखने के बाद चेहरा धो लें। इस नुस्खे को नियमित रूप से करने पर रंग गोरा निखार के साथ-साथ पिंपल्स भी खत्म हो जाते हैं।

चीनी का स्क्रब
नैचुरल रूप से त्वचा निखारने के लिये आपको हफ्ते में एक बार अपने चेहरे पर स्क्रब लगा कर सफाई करनी चाहिये। इसके लिये चीनी का प्रयोग कीजिये, बस एक चम्मच चीनी में थोडा सा पानी मिला कर स्क्रब करें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

गुलाब के 2 फूलों को पीसकर आधा ग्लास कच्चे दूध में 30 मिनट तक भिगोएं, फिर इस लेप को आहिस्ता-आहिस्ता त्वचा पर मलें, सूखने पर ठंडे पानी से धुल दें, त्वचा गुलाबी और नर्म हो जाएगी।

#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स


secret of beautiful and soft skin,beauty,skin,glowing skin,secret of beautiful,home remedies,home remedies to get beautiful skin, home remedies

Mixed Bag

  • Health Tips :  अगर सिर पर गर्म पानी डालकर नहाते हैं तो जान लें ये जरूरी बातेंHealth Tips : अगर सिर पर गर्म पानी डालकर नहाते हैं तो जान लें ये जरूरी बातें
    आयुर्वेद के अनुसार, बहुत गर्म पानी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है और रोशनी को प्रभावित कर सकता है। तेल मालिश के बाद तो विशेष रूप से बहुत गर्म पानी से दूर रहें। पानी गुनगुना रखें ताकि स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। सिर पर बहुत गर्म पानी डालने से बचें। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद के आधार पर इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।...
  • Health Tips : सर्दियों में लोग क्यों करते हैं सीने में दर्द की शिकायत, यहां जानिए आयुर्वेद में क्या है समाधानHealth Tips : सर्दियों में लोग क्यों करते हैं सीने में दर्द की शिकायत, यहां जानिए आयुर्वेद में क्या है समाधान
    मौसम में परिवर्तन का सीधा असर मानव शरीर पर पड़ता है और शरीर की नसें संकुचित होने लगती हैं। ठंड की वजह से फेफड़ों में भी संकुचन बढ़ जाता है और सर्द हवा छाती में कफ की वृद्धि कर देती है, जिससे सीने में दर्द होना, सांस लेने में परेशानी, बोलने में परेशानी और सीने में खिंचाव भी महसूस होता है। ये सभी छाती में जकड़ने के लक्षण हैं, जो बड़े से लेकर बच्चों तक को परेशान करते हैं।...
  • Moms & Baby Care : सिर से जूं को तुरंत खत्म करेंगे ये दो उपाय, खुजली और डैंड्रफ से भी मिलेगी राहतMoms & Baby Care : सिर से जूं को तुरंत खत्म करेंगे ये दो उपाय, खुजली और डैंड्रफ से भी मिलेगी राहत
    आयुर्वेद में नीम को कृमिघ्न यानी कीड़े और परजीवी नष्ट करने वाला कहा गया है। नीम के बीजों में ऐसे कड़वे तत्व पाए जाते हैं, जो जूं के लिए जहर की तरह काम करते हैं। वहीं नारियल का तेल सिर की त्वचा को पोषण देता है और बालों की जड़ों तक गहराई से पहुंचकर जूं के सांस लेने के रास्ते को बंद कर देता है।...
  • बाजार की पाठशाला : म्यूचुअल फंड, एफडी और आरडी क्या होते हैं.. पैसा लगाने से पहले समझ लें अंतरबाजार की पाठशाला : म्यूचुअल फंड, एफडी और आरडी क्या होते हैं.. पैसा लगाने से पहले समझ लें अंतर
    म्यूचुअल फंड एक ऐसा निवेश माध्यम है, जिसमें कई निवेशकों का पैसा एक साथ इकट्ठा किया जाता है और उसे शेयर बाजार, बॉन्ड या अन्य वित्तीय साधनों में लगाया जाता है। इसे पेशेवर फंड प्रबंधक संभालते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप हर महीने 2,000 रुपए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो लंबे समय में बाजार के प्रदर्शन के आधार पर आपका पैसा बढ़ सकता है। इसमें मुनाफा ज्यादा हो सकता है, लेकिन जोखिम भी रहता है।...

News

पलकों पे उन मुद्दों को सामने लाती है, जिनसे समाज अक्सर आंखें मूंद लेता है : श्वेता त्रिपाठी
पलकों पे उन मुद्दों को सामने लाती है, जिनसे समाज अक्सर आंखें मूंद लेता है : श्वेता त्रिपाठी

Ifairer