1 of 1 parts

हुआवे की अनूठी स्मार्टवॉच में लगे हैं ईयरबड्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Dec, 2022

हुआवे की अनूठी स्मार्टवॉच में लगे हैं ईयरबड्स
सैन फ्रांसिस्को ।  मीडिया ने बताया कि चीनी तकनीकी दिग्गज हुआवे ने चीनी ट्विटर जैसी साइट वीबो पर डिवाइस हुआवे वॉच बड्स के अस्तित्व की पुष्टि की है, जिसमें डायल के नीचे ईयरबड्स शामिल हैं।
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार हुआवे वॉच बड्स, जैसा कि नाम से पता चलता है, एक स्मार्टवॉच के भीतर छिपे हुए ईयरबड्स की एक जोड़ी है।

यह स्पष्ट नहीं है कि उपयोगकर्ता इस प्रोडक्ट से किस प्रकार की परफोर्मेन्स या बैटरी लाइफ की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन वॉच स्वयं हार्मोनीओएस (हुआवे का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम) चलाती प्रतीत होती है।

इसके अलावा तकनीकी दिग्गज ने 2 दिसंबर को डिवाइस को पेश करने का वादा किया था, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार कुछ अस्पष्ट कारणों से लॉन्च को स्थगित कर दिया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कई आउटलेट्स ने अनुमान लगाया कि यह 30 नवंबर को पूर्व सीसीपी महासचिव जियांग जेमिन के निधन का सम्मान करने के लिए था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टवॉच रनर्स और अन्य एथलीटों के लिए एक उपयोगी समाधान हो सकता है जो वर्कआउट के दौरान एक अलग ईयरबड केस नहीं रखना चाहते हैं।

वर्तमान में डिवाइस की कीमत और क्षेत्रीय उपलब्धता के बारे में कोई विवरण उपलब्ध नहीं है।

--आईएएनएस

#क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार


Huawei Watch Buds, This unique Huawei smartwatch carries earbuds inside, Huawei smartwatch earbuds , Huawei , smartwatch , earbuds

Mixed Bag

  • 10 जनवरी का पंचांग : माघ मास की कालाष्टमी, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल10 जनवरी का पंचांग : माघ मास की कालाष्टमी, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल
    दृक पंचांग के अनुसार, 10 जनवरी को शनिवार का दिन है और कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस दिन मासिक कालाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। सूर्योदय सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर और सूर्यास्त शाम 5 बजकर 42 मिनट पर होगा। चंद्रोदय रात 12 बजकर 43 मिनट पर और चंद्रास्त सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर होगा। चंद्रमा कन्या राशि में रहेंगे। इस दिन सप्तमी तिथि सुबह 8 बजकर 23 मिनट तक रहेगी, उसके बाद अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी।...
  • बेली फैट छुपाने के लिए पहनती हैं ढीले कपड़े, तो इस तरह दिखें फिटबेली फैट छुपाने के लिए पहनती हैं ढीले कपड़े, तो इस तरह दिखें फिट
    बेली फैट छुपाने के लिए ढीले कपड़े पहनना एक आम तरीका है। जब हम ढीले कपड़े पहनते हैं, तो वे हमारे पेट के आसपास की ज्यादा चर्बी......
  • Astha aur Bhakti : मकर संक्रांति पर इस सूर्य कुंड में स्नान से मिट जाते हैं सारे पाप, खास है बिहार का देव सूर्य मंदिरAstha aur Bhakti : मकर संक्रांति पर इस सूर्य कुंड में स्नान से मिट जाते हैं सारे पाप, खास है बिहार का देव सूर्य मंदिर
    मकर संक्रांति और छठ पूजा के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। मकर संक्रांति के दिन भक्त मंदिर के ही पवित्र कुंड में स्नान करते हैं और उगते सूर्य की उपासना करते हैं। स्थानीय मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन कुंड में स्नान और पूजन से सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है और आने वाला समय खुशियों से भरा रहता है।...
  • Healthy Food: सर्दियों में पनीर का सेवन हड्डियों के लिए वरदान, जोड़ों के दर्द की संभावना हो जाती है कमHealthy Food: सर्दियों में पनीर का सेवन हड्डियों के लिए वरदान, जोड़ों के दर्द की संभावना हो जाती है कम
    आयुर्वेद में माना गया है कि अगर सही मसालों के साथ पनीर का सेवन किया जाए तो यह कफ बढ़ने से रोकता है और शरीर को प्रोटीन और कैल्शियम दोनों ही भरपूर मात्रा में मिल जाते हैं पनीर का सेवन मांसपेशियों के लिए लाभकारी होता है और धीरे-धीरे मसल्स रिकवरी में भी सहायता करता है। इसमें मौजूद प्रोटीन और कैल्शियम मांसपेशियों के लिए जीवनदायी होते हैं और शरीर को अंदर से मजबूती भी देते हैं। इसके साथ ही पनीर हड्डियों के लिए वरदान है। कैल्शियम और फास्फोरस का संयोजन हड्डियों को नई ऊर्जा प्रदान करता है और जोड़ों के दर्द और जोड़ों से जुड़े रोग होने की संभावना को भी रोकता है।...

News

अदा शर्मा ने न्यूकमर्स को दिए सफलता के टिप्स, इंडस्ट्री उतार-चढ़ाव भरी, हारना नहीं, डटकर मुकाबला करना
अदा शर्मा ने न्यूकमर्स को दिए सफलता के टिप्स, इंडस्ट्री उतार-चढ़ाव भरी, हारना नहीं, डटकर मुकाबला करना

Ifairer