1 of 1 parts

सेनहाइजर ने भारत में लॉन्च किए प्रीमियम ईयरबड्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 May, 2022

सेनहाइजर ने भारत में लॉन्च किए प्रीमियम ईयरबड्स
नई दिल्ली । देश में अपनी पेशकश का विस्तार करने और यूजर्स को बेहतर ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए, जर्मन ऑडियो ब्रांड सेनहाइजर ने बुधवार को भारत में अपने मोमेंटम ट्र वायरलेस 3 ईयरबड्स को लॉन्च किया। 21,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर, नए ईयरबड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रेफाइट और व्हाइट में आता है।
सेनहाइजर के उपभोक्ता खंड के निदेशक कपिल गुलाटी ने एक बयान में कहा, हमारी गति श्रृंखला लगातार संभावनाओं की सीमाओं को फिर से परिभाषित करने में सफल हुई है।

उन्होंने कहा, मोमेंटम ट्र वायरलेस 3 एक शक्तिशाली विरासत का निर्माण करता है। सेनहाइजर सिग्नेचर साउंड, ट्र रेस्पॉन्स तकनीक, अगले स्तर के अनुकूली नॉयज कैंसिलेशन और इससे भी बेहतर फिट के साथ, ये ईयरबड मोमेंटम श्रृंखला के स्वाभाविक उत्तराधिकारी हैं।

कंपनी ने कहा कि ईयरबड्स साउंड क्वालिटी, अडेप्टिव नॉइज कैंसलेशन (एएनसी) और वियरिंग कम्फर्ट के मामले में नए मानक तय करते हैं।

कंपनी ने कहा कि नया मोमेंटम ट्र वायरलेस 3 सात घंटे की बैटरी लाइफ दे सकता है, जिसे केस का उपयोग करके 28 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है।

--आईएएनएस


#सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips


Sennheiser unveils premium earbuds in India, Sennheiser, earbuds , India

Mixed Bag

Ifairer