1 of 1 parts

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी साल की सबसे बड़ी डील : अमेजन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Oct, 2021

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी साल की सबसे बड़ी डील : अमेजन
नई दिल्ली । ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने सोमवार को कहा कि सैमसंग का फ्लैगशिप किफायती स्मार्टफोन गैलेक्सी एस20 एफई 5जी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 के दौरान साल की सबसे बड़ी डील बनकर उभरा है। गैलेक्सी एस20 एफई 5जी 36,999 रुपये में उपलब्ध है और उपभोक्ता 3,000 रुपये का अतिरिक्त एचडीएफसी बैंक कैश बैक का लाभ उठा सकते हैं, जिससे डिवाइस की प्रभावी कीमत 33,999 रुपये हो जाएगी।
सैमसंग इंडिया के मोबाइल मार्केटिंग के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख आदित्य बब्बर ने कहा, गैलेक्सी एस20 एफई 5जी सुलभ कीमत पर फ्लैगशिप इनोवेशन लाता है और हमारे युवा उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ देने के हमारे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।

अमेजन डॉट इन पर सूचीबद्ध छोटे विक्रेताओं से स्थानीय दुकानों, स्टार्ट-अप और ब्रांडों, कारीगरों, बुनकरों और एसएमबी सहित लाखों ग्राहकों द्वारा खरीदारी के लिए एक मजबूत शुरूआत के साथ, अमेजन फेस्टिव सेल 3 अक्टूबर से शुरू हुई है।

अमेजन इंडिया के मोबाइल फोन और टेलीविजन के निदेशक, निशांत सरदाना ने कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 के दौरान हमारे मूल्यवान ग्राहकों के लिए साल की सबसे बड़ी डील है।

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी में 6.5-इंच 120एमपी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह 12एमपी मुख्य सेंसर का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 12एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस और 30 स्पेस जूम के साथ 8एमपी टेलीफोटो लेंस को स्पोर्ट करता है।

गैलेक्सी एस20 एफई 5जी में 4500एमएएच की बैटरी 25वॉट फास्ट चाजिर्ंग के साथ-साथ वायरलेस चाजिर्ंग फीचर के साथ है।

इसके अतिरिक्त, गैलेक्सी एस20 एफई 5जी स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और 1टीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। (आईएएनएस)



# जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Samsung Galaxy S20 FE 5G biggest deal of the year, Amazon, Samsung Galaxy S20 FE 5G, Samsung, Galaxy S20 FE 5G

Mixed Bag

Ifairer