1 of 1 parts

भारत में 64एमपी कैमरे वाले Realme XT का आगमन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Sep, 2019

भारत में 64एमपी कैमरे वाले Realme XT का आगमन
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने शुक्रवार को भारत में 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला अपना पहला स्मार्टफोन-रियमी एक्सटी-लॉन्च किया। यह फोन तीन वेरिएंट्स-4जीबी-64जीबी, 6जीबी-64जीबी और 8जीबी-128जीबी में लॉन्च किया गया है और इनकी कीमत क्रमश: 15,999, 16,999 और 18,999 रुपये है।
रियलमी का यह नया अवतार 16 सितम्बर से फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। ऑफलाइन बाजार में इसकी उपलब्धता में अभी थोड़ा वक्त लगेगा।

रियलमी एक्सटी में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड पैनल लगा है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.1 प्रतिशत है। साथ ही इसमें फ्रंट और बैक में कार्निग गोरिल्ला ग्लास 5 लगाया गया है, जो इसे मजबूती तथा शानदार लुक प्रदान करता है।

रियलमी एक्सटी में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 एआईई प्रोसेसर लगा है और यह एड्रेनो 616 जीपीयू से लैस है।

क्वॉड कैमरा सेट अप के साथ इस फोन में बैक में 64एमपी सैमसंग इसोसेल ब्राइट जीडब्ल्यूआई सेंसर लगा है। अन्य तीन कैमरों में 8एमपी वाइड एंगल कैमरा, 2एमपी माइक्रो कैमरा और 2 एमपी डेप्थ कैमरा शामिल हैं।

फ्रंट में इसमें 16एमपी का सेंसर लगा है, जिसे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पर संचालित है और इसमें कलर ओएस 6.0 है। यह 4000एमएएच बैटरी से लैस है। साथ ही साथ इसमें वूक 3.0 फ्लैश चार्ज सपोर्ट भी है। (आईएएनएस)

#गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!


Realme XT with 64MP camera unveiled in India

Mixed Bag

  • सर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहतसर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहत
    भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कुछ सरल उपाय सुझाए हैं, जिनसे डाइट और दैनिक रूटीन में छोटे बदलाव करके इस दर्द से राहत मिल सकती है, आहार में सरल और पौष्टिक चीजें शामिल करें जो आसानी से पच सके। कुलथी (घोड़ा चना) जोड़ों के लिए बहुत फायदेमंद है। अदरक (शुंठी) सूजन कम करता है। फलों में अनार और सेब जैसे मीठे फल खाएं, जो शरीर को पोषण देते हैं।...
  • Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं गाजर के गुलाब जामुन, खूब करेंगे तारीफRecipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं गाजर के गुलाब जामुन, खूब करेंगे तारीफ
    कुछ मीठा खाने का शौक तो हर किसी को होता है खासकर जब घर पर मेहमान आने वाले हो तो समझ नहीं आता कि मीठे में क्या......
  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...
  • Beauty Care:  आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापनBeauty Care: आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापन
    आयुर्वेद में नारियल तेल को भौहों के लिए एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय माना गया है। नारियल तेल को आयुर्वेद में केश वर्धक यानी बालों की वृद्धि बढ़ाने वाला बताया गया है। यह तेल ठंडा होता है, जो त्वचा के ज्वलन को शांत करता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। जब नारियल तेल आइब्रो पर लगाया जाता है, तो यह धीरे-धीरे त्वचा के अंदर समाकर बालों की जड़ों तक पहुंचता है। वहां यह सूखी और कमजोर जड़ों को नमी देता है, जिससे नई ग्रोथ के लिए सही माहौल बनता है।...

Ifairer