1 of 1 parts

रियलमी सी12 स्मार्टफोन का 4जीबी रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jan, 2021

रियलमी सी12 स्मार्टफोन का 4जीबी रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च
नई दिल्ली। रियलमी ने मंगलवार को अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन सी12 का 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9999 रुपये है। नए वेरिएंट की कीमत इसके एंट्री लेवल जोड़ीदार (3जीबी-32जीबी) से 1000 रुपये अधिक है। इस फोन के बाकी की विशेषताएं ओरीजिनल मॉडल की ही हैं।
सी12 का 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वेरिएंट दो रंगों-पावर ब्ल्यू और पावर सिल्वर में उपलब्ध होगा।

इस फोन का सेल 19 जनवरी से शुरू होगा। इसे रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे 20 जनवरी से मेनलाइन स्टोर्स से भी हासिल किया जा सकता है।
(आईएएनएस)

#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ


Realme, Realme C12, smartphone, 4GB RAM , India

Mixed Bag

Ifairer