5 टिप्स-सफर में भी चेहरे की दमक रहे बरकरार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Jun, 2015

सफर पर जाना वाकई में एक बहुत ही सुखद अनुभव होता है, लेकिन यह अनुभव तब बेकार हो जाता है, जब आपके चेहरे पर सफर की थकान की लकीरें दिखने लगती हैं। सफर में हर किसी का सौन्दर्य पर ब्रेक लग जाता है। इस दौरान ऎसा हो ही जाता है कि सफर की थकान और बदलते मौसम की वजह से चेहरे की रंगत उड जाती है, जिसकी वजह से हर किसी की ट्रिप थोडी फीकी तो जरूर पड ही जाती है। फिर ऎसा क्या किया जाए कि आपका चेहरा भी चमकता दमकता रहें। तो आइये जानते हैं।