विमेंस HIL : बंगाल टाइगर्स पर जीत के साथ सूरमा हॉकी क्लब का अभियान समाप्त

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Jan, 2026

विमेंस HIL : बंगाल टाइगर्स पर जीत के साथ सूरमा हॉकी क्लब का अभियान समाप्त
रांची। सूरमा हॉकी क्लब ने बुधवार को बंगाल टाइगर्स के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज करते हुए अपने विमेंस हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2025-26 अभियान का अंत किया। सूरमा पहले ही खिताबी रेस से बाहर हो चुकी थी। वहीं, टाइगर्स पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके थे। इसके बावजूद मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में बुधवार को दोनों टीमों ने जोशीले अंदाज में खेलते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया। 

सूरमा की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। इस टीम ने पहली सीटी बजते ही दबाव बनाया और टाइगर्स को शुरुआत में डिफेंसिव होने के लिए मजबूर किया। सूरमा ने मुकाबले के 10वें मिनट में बढ़त हासिल कर ली। सोनम ने करीब से गेंद को नेट में धकेल दिया, जिससे स्कोर 1-0 हो गया। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में टाइगर्स ने कुछ देर के लिए गेंद पर कंट्रोल बनाए रखा, लेकिन शैनन ने जल्द ही सूरमा के लिए एक काउंटर-अटैक शुरू किया, हालांकि आखिरी पास कनेक्ट नहीं हो पाया। 

सूरमा को मैच का पहला पेनाल्टी कॉर्नर 26वें मिनट में मिला और दूसरा इसके तुरंत बाद, लेकिन दोनों बार टाइगर्स का डिफेंस मजबूत नजर आया। टाइगर्स ने जल्दी ही अपने पहले पेनाल्टी कॉर्नर से जवाब दिया, जिसे सूरमा ने अच्छी तरह से डिफेंड किया। सूरमा ने हाफ टाइम तक अपनी 1-0 की बढ़त बनाए रखी। 

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में, टाइगर्स ने गेंद पर कंट्रोल बनाए रखकर दबाव कम करने का लक्ष्य रखा, जबकि सूरमा अपने आक्रामक हाई प्रेस पर बनी रही। पेनी स्क्विब की रिस्की हाई बॉल के बाद 37वें मिनट में टाइगर्स को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला। इस बार यह असरदार साबित हुआ। लीग की टॉप स्कोरर अगस्टिना गोरजेलानी ने एक जोरदार शॉट लगाकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 

चौथे क्वार्टर का खेल शुरू होने के सिर्फ 21 सेकंड बाद ही सूरमा ने पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन गोल नहीं हुआ। उन्हें 49वें मिनट में एक और मौका मिला, जिसे भुनाया। स्क्विब ने गोल करके सूरमा को 2-1 से आगे कर दिया। 53वें मिनट में मारिया ग्रैनाटो ने एक शानदार टीम गोल किया, जिससे स्कोर 3-1 हो गया। इस झटके के बावजूद, टाइगर्स लड़ते रहे और एक मिनट से थोड़ा ज्यादा समय बाकी रहते हुए एक पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया। लालरेमसियामी ने रिबाउंड पर गोल करके स्कोर 3-2 कर दिया। 

मैच के बाद जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा, मैं दोनों टीमों को बधाई देना चाहती हूं और उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। यह गर्व की बात है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम क्वालीफाई नहीं करते हैं। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और खेल का लुत्फ उठाया। -आईएएनएस

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

जानिये, दही जमाने की आसान विधि

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Mixed Bag

Ifairer