भारत में 15 जून से वनप्लस 8 प्रो 5 जी की बिक्री शुरू
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jun, 2020
    
 
        
        नई
 दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने शुक्रवार को 
कहा कि वनप्लस 8 प्रो 5जी की सेल 15 जून से शुरू होगी। स्मार्टफोन अप्रैल 
में लॉन्च किया गया था और शुरुआत में इसे 29 मई को भारत में सेल होना था।		 
		 
		
कंपनी
 ने एक बयान में कहा, जबकि हमारा लक्ष्य वनप्लस 8 सीरीज 5जी के लिए निरंतर
 आपूर्ति प्रदान करना है। इस प्रोडक्ट का स्टाक कम होने के कारण हम सीमित 
बिक्री में मार्केट में ला रहे हैं।
भारत में वनप्लस 8 प्रो 8 जीबी
 रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। इसके 12 जीबी 
रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 59,999 रुपये है।
वनप्लस 8 
प्रो में 6.78-इंच क्यूएचडी प्लस फ्लूड डिस्प्ले 120एचजेड रिफ्रेश रेट के 
साथ आता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 55 5जी मोडेम-आरएफ सिस्टम के 
साथ स्नैपड्रैगन 865 चिप सपोर्ट के साथ आता है।
यह डिवाइस 30 
प्रतिशत तक तेज मेमोरी स्पीड और 20 प्रतिशत तक की पावर एफिशिएंसी और 
256जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12जीबी रैम से लैस है। (आईएएनएस)
#सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!