1 of 1 parts

अब भारत में गैलेक्सी एस21 एफई 5जी को 999 रुपये में करें प्री-रिजर्व

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Jan, 2022

अब भारत में गैलेक्सी एस21 एफई 5जी को 999 रुपये में करें प्री-रिजर्व
नई दिल्ली। सैमसंग ने बुधवार को कहा कि भारत में ग्राहक अब उसके लेटेस्ट फ्लैगशिप गैलेक्सी एस21 एफई 5जी को उसके ई-स्टोर और शॉप ऐप पर 999 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके प्री-रिजर्व कर सकते हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक गैलेक्सी एस21 एफई 5जी को 5-10 जनवरी से प्री-रिजर्व कर सकते हैं और यह डिवाइस भारत में 11 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

गैलेक्सी एस21 एफई 5जी के लिए प्री-रिजर्वेशन करने वाले ग्राहकों को नेक्स्ट गैलेक्सी वीआईपी पास मिलेगा, जिससे उन्हें 2,699 रुपये का गैलेक्सी स्मार्टटैग मुफ्त मिलेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा, इसके अलावा, ग्राहकों के पास किसी भी समय प्री-रिजर्व पास को रद्द करने और 100 प्रतिशत लाभ उठाने की छूट होगी।

फ्लैगशिप सैमसंग डिवाइस की भारतीय बाजार में कीमत 60,000 रुपये से थोड़ी कम होने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गैलेक्सी एस21 एफई अपने लुक और अनुभव में एस21 सीरीज के समान है, जो स्नैपड्रैगन 888 चिप द्वारा संचालित है, जिसमें 6 या 8 जीबी रैम और 128 जीबी या 256 जीबी स्टोरेज है।

यह गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम, एंड्रॉइड 12 पर आधारित वन यूआई4 पर चलता है।

यह 7.9 मिलीमीटर मोटा और चार रंगों- ऑलिव, लैवेंडर, सफेद और ग्रेफाइट में उपलब्ध है। इसमें स्लीक कोंटर कट आउटर डिजाइन और एक पंच-होल सेल्फी कैमरा का उपयोग किया गया है।

यह 6.4-इंच की डायनेमिक एमोएलईडी 2 स्क्रीन के साथ 240 हट्र्ज टच रिस्पॉन्स रेट और 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट से लैस है और यह रियर कैमरों की तिकड़ी, 12 एमपी अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 8 एमपी टेलीफोटो लेंस के साथ आता है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अमेरिका के लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) में गैलेक्सी एस21 एफई 5जी पेश करेगी। (आईएएनएस)

#परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!


Now pre-reserve Galaxy S21 FE 5G in India for Rs 999, samsung, samsung Galaxy S21 FE, Galaxy S21 FE

Mixed Bag

Ifairer