जेनेटिक इफेक्ट से नहीं होगा हॉर्ट अटैक अगर...
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Nov, 2016
   
        
        एक शोध में पता चला कि स्वस्थ जीवनशैली के कारण उच्च अनुवांशिक जोखिम वालों को दिल का दौरा पड़ने की संभावना कम होती है। ऐसा शोधकर्ताओं का मानना है, जिसमें एक भारतीय मूल का शोधार्थी भी शामिल है। अमेरिका के मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल के सेंटर फॉर ह्यूमन जेनेटिक रिसर्च के निदेशक शेखर कैथीरेसन ने बताया, हमारे अध्ययन का मूल संदेश यही है कि डीएनए नियति नहीं है।		 
		 
		यह शोध न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन्स में प्रकाशित किया गया है। इसमें कहा गया है कि जीवनशैली संबंधी कारक जैसे धूम्रपान निषेध, अतिरिक्त वजन पर काबू और नियमित व्यायाम से कोरोनरी संबंधी खतरे टल जाते हैं।