1 of 1 parts

Health Tips : सेहत को दें नए साल का तोहफा, स्वस्थ जीवनशैली के लिए आज ही लें ये संकल्प

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Jan, 2026

Health Tips : सेहत को दें नए साल का तोहफा, स्वस्थ जीवनशैली के लिए आज ही लें ये संकल्प
नई दिल्ली। साल 2026 के आगमन के साथ नए साल की शुरुआत हो चुकी है। इस अवसर पर खुद को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने का संकल्प लेना सबसे अच्छा रेजोल्यूशन हो सकता है। कुछ सरल नियमों को अपनी जीवनशैली में अपनाकर हम शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। ये नियम आयुर्वेदिक सिद्धांतों पर आधारित हैं, जो बीमारियों और संक्रमणों से बचाव में मदद करते हैं। 
भारत सरकार का आयुष मंत्रालय बताता है कि सबसे पहले संतुलित आहार स्वस्थ रहने के लिए बेहद जरूरी है। रोजाना ताजे फल, हरी सब्जियां और प्रोटीन से भरपूर भोजन लें। साथ ही मोटे अनाज को भोजन की थाली में शामिल करें। इससे शरीर को सभी आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और वजन नियंत्रित रहता है। 

दूसरा महत्वपूर्ण नियम है रोजाना व्यायाम। रोजाना कम से कम 30 मिनट हल्का व्यायाम जैसे योगासन, टहलना या वॉकिंग करें। सूर्य नमस्कार, भ्रामरी, कपालभाति, अनुलोम -विलोम के अभ्यास से तन-मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। इससे, फेफड़े, हृदय जैसे महत्वपूर्ण अंग मजबूत होते हैं और ऊर्जा का स्तर बना रहता है। भरपूर पानी पीना न भूलें। दिन भर में 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं। इससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है, पाचन तंत्र ठीक रहता है और विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं। 

नींद को प्राथमिकता दें। हर रात 7-8 घंटे की गहरी और आरामदायक नींद लें। अच्छी नींद से दिमाग तरोताजा रहता है, थकान दूर होती है और शरीर खुद को रिपेयर करता है। तनाव से बचने के लिए ध्यान या मानसिक विश्राम की आदत डालें। रोजाना कुछ मिनट ध्यान करें, इससे मन शांत रहता है और मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होता है। इसके अलावा अपनी स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। हाथ धोना, साफ-सफाई जैसे छोटे नियम संक्रमण से बचाते हैं। 

तंबाकू, शराब और अन्य नशीले पदार्थों से पूरी तरह दूर रहें, क्योंकि ये स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़े दुश्मन हैं। साथ ही, डिब्बाबंद या बाहर के जंक फूड से परहेज करें, क्योंकि इनमें हानिकारक तत्व होते हैं। ये आसान संकल्प अपनाकर आप न केवल बीमारियों से दूर रहेंगे, बल्कि पूरे साल ऊर्जावान और खुशहाल महसूस करेंगे। 

#क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार


New Year, health resolutions 2026, Ayurvedic lifestyle tips for fitness, holistic health, New Delhi, physical and mental well-being, Ayurvedic prevention of infections, healthy lifestyle habits 2026, Dinacharya Ayurvedic routine, winter health, resolutions India,

Mixed Bag

Ifairer