1 of 1 parts

सर्दियों में इन तेलों से करें बालों की मालिश, बाल होंगे मजबूत और सॉफ्ट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Dec, 2022

सर्दियों में इन तेलों से करें बालों की मालिश, बाल होंगे मजबूत और सॉफ्ट
सर्दियों का मौसम वैसे तो बहुत प्यारा होता है लेकिन आपके बालों के लिए नहीं। ठंड में ड्राईनेस की वजह से बाल भी बेजान और रूखे हो जाते है। यही ड्राईनेस आपके स्कैल्प को भी प्रभावित करती है, जिससे खुजली और डैंड्रफ़ जैसी समस्याएं होती है। इसलिए जरुरी है कि सर्दियों में बालों को सही मॉश्चर दिया जाए जिससे आपके बाल हेल्थी रहे।बालों को स्वस्थ रखने के लिए उनमें बराबर ओइलिंग की जानी चाहिए। तो आज हम बताएंगे कि सर्दियों में कौन से तेल आपके बालों के लिए अच्छे रहेंगे।  तिल – तिल का तेल रूखे और बेजान बालों के लिए एक हेयर ऑयल का एक बेहतरीन विकल्प है। तिल के तेल में ओमेगा 3, 6 और 9 जैसे तत्व होते हैं, जो बालों को स्वस्थ, मजबूत और  बाउंसी बनाते है। इसलिए सर्दियों में बालों की तिल के तेल से मसाज जरुर करें। ऑलिव ऑयल – ऑलिव ऑयल या जैतून का तेल बालों को रूखा, उलझा हुआ और डैमेज होने से बचाता है। साथ ही आप इसे अंडे और शहद के साथ मिलाकर हेयर मास्क की तरह भी उपयोग कर सकते है, जिससे दोमुहें बालों की समस्या दूर होती है। इस मास्क को आधे घंटे के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें और फिर अच्छे शैम्पू से धो लें। 
भृंगराज तेल - भृंगराज तेल ड्राई स्कैल्प के साथ-साथ डैंड्रफ की समस्या और बालों को झड़ने से भी रोकता है। इस तेल के नियमित इस्तेमाल से बाल बढ़ते है और उनकी चमक भी बढ़ती है। साथ ही इसके इस्तेमाल से बाल सफ़ेद भी कम होते है। 
बादाम तेल - बादाम के तेल में विटामिन ई, ओमेगा 3 फैटी एसिड और मैग्नीशियम जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते है जो बालों को पोषण देने में मदद करता है। साथ ही आपके बालों में चमक लाता है। इसलिए सर्दियों में शाइनी बालों के बादाम के तेल का इस्तेमाल जरुर करें। 

#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


Hair oils for winters,winters Hair care,मजबूत बालों के लिए तेल,

Mixed Bag

  • Beauty Care:  आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापनBeauty Care: आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापन
    आयुर्वेद में नारियल तेल को भौहों के लिए एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय माना गया है। नारियल तेल को आयुर्वेद में केश वर्धक यानी बालों की वृद्धि बढ़ाने वाला बताया गया है। यह तेल ठंडा होता है, जो त्वचा के ज्वलन को शांत करता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। जब नारियल तेल आइब्रो पर लगाया जाता है, तो यह धीरे-धीरे त्वचा के अंदर समाकर बालों की जड़ों तक पहुंचता है। वहां यह सूखी और कमजोर जड़ों को नमी देता है, जिससे नई ग्रोथ के लिए सही माहौल बनता है।...
  • अंक ज्योतिष 2026 : मूलांक 9 वालों के लिए खास रहेंगे ये दो महीने, जानिए कैसा रहेगा सालअंक ज्योतिष 2026 : मूलांक 9 वालों के लिए खास रहेंगे ये दो महीने, जानिए कैसा रहेगा साल
    2026 मूलांक 9 वालों के लिए जोश और बदलाव से भरा साल रहेगा, लेकिन साथ ही यह साल आत्मसंयम और समझदारी की भी परीक्षा लेगा। 2026 में मूलांक 9 वालों की भावनाएं काफी तीव्र रह सकती हैं। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आना या जल्दी प्रतिक्रिया देना इस साल परेशानी की वजह बन सकता है। कई पुराने मुद्दे, जिन्हें आप पहले टालते रहे हैं, दोबारा सामने आ सकते हैं। हालांकि यह असहज लग सकता है, लेकिन इन अधूरे मामलों का समाधान होना जरूरी है। अगर आप धैर्य से काम लेंगे, तो यह साल आपको मानसिक रूप से मजबूत बना सकता है।...
  • Career Tips: करियर की हो रही है टेंशन, तो खुद को इस तरह करें तैयारCareer Tips: करियर की हो रही है टेंशन, तो खुद को इस तरह करें तैयार
    करियर बनाने के लिए टेंशन लेना बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। अक्सर लोग अपने करियर को लेकर इतना ज्यादा सोचते हैं कि वे तनावग्रस्त......
  • खरमास में शुभ कार्य नहीं करने के पीछे की वजह हैं गधे, यहां जानिए पूरा रहस्यखरमास में शुभ कार्य नहीं करने के पीछे की वजह हैं गधे, यहां जानिए पूरा रहस्य
    खरमास से जुड़ी यह कथा मार्कण्डेय पुराण में मिलती है। संस्कृत में खर का अर्थ गधा होता है। कथा के अनुसार, एक बार सूर्यदेव अपने सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर पूरे ब्रह्मांड की परिक्रमा पर निकले। यात्रा लंबी थी और समय के साथ उनके घोड़े थकने लगे। उन्हें भूख और प्यास सताने लगी। सूर्यदेव ने जब अपने घोड़ों की यह हालत देखी तो उन्हें करुणा आई और उन्होंने घोड़ों को कुछ समय आराम देने का मन बनाया।...

News

ओटीटी ने विकल्प दिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि थिएटर का समय खत्म हो गया : माधुरी दीक्षित
ओटीटी ने विकल्प दिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि थिएटर का समय खत्म हो गया : माधुरी दीक्षित

Ifairer