घड़ी ऐसे बना और बिगाड़ सकती है आपके काम, जानें...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jan, 2019

दक्षिण दिवार पर घड़ी टांगते है तो आपका चन्द्रमा गुरु और शुक्र ग्रह बलहीन हो जाता है ।
1.आपका मन हमेशा अशांत रहेगा और मन में हमेशा नेगेटिव सोच आएगी।
2.घर में पूजा या धार्मिक कार्य में मन नहीं लगेगा और घर में हर सदस्य हमेशा का आपस में मतभेद होता रहेगा।
3.किसी को भी अपने कार्य में सफलता नहीं मिलेगी।
घड़ी पश्चिम दिवार पर टांगते हैं तो आपका शुक्र सूर्य बुध बलहीन हो जाते है।
1.घर में रहने वाली महिलाये अक्सर बीमार रहती है और पति पत्नी में भी अच्छी नहीं बन पाती है।
2.अकसर काम में उच्च अधिकारियो के विवाद होता है या उनको प्रसन्न करने में हम असफल रहते है ।
3.घर में बच्चो का दिमाग पढ़ाई पर नहीं लग पाता है और न ही वो ठीक से बर्ताव करते है।
#तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय