जोमैटो, ब्लिंकिट की प्रवर्तक कंपनी इटरनल को 3.7 करोड़ रुपए का जीएसटी डिमांड नोटिस मिला

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Jan, 2026

जोमैटो, ब्लिंकिट की प्रवर्तक कंपनी इटरनल को 3.7 करोड़ रुपए का जीएसटी डिमांड नोटिस मिला
कोलकाता। जोमैटो और ब्लिंकिट की प्रवर्तक कंपनी इटरनल को 3.7 करोड़ रुपए का जीएसटी डिमांड नोटिस मिला है। यह नोटिस अप्रैल 2019 से लेकर मार्च 2020 की अवधि के लिए है। इसमें ब्याज के साथ जुर्माना भी शामिल है। कंपनी को यह नोटिस पश्चिम बंगाल के राज्य कर (अपील) के अतिरिक्त आयुक्त की ओर से दिया गया है। यह कथित तौर पर आउटपुट जीएसटी के कम भुगतान से संबंधित है। 

मंगलवार देर शाम एक नियामक फाइलिंग में इटरनल ने इस नोटिस के बारे में जानकारी दी थी। फाइलिंग के अनुसार, कंपनी को 6 जनवरी, 2026 को एक नोटिस प्राप्त हुआ, जिसमें 1.92 करोड़ रुपए के जीएसटी, 1.58 करोड़ रुपए की ब्याज और 19.24 लाख रुपए के जुर्माने को मिलाकर 3,69,80,242 रुपए की मांग की गई है। इटरनल ने कहा कि इस नोटिस में आउटपुट टैक्स के कम भुगतान, साथ ही संबंधित अवधि के लिए लागू ब्याज और जुर्माने की मांग उठाई गई है। 

कंपनी ने आगे कहा, हमारा मानना ​​है कि हमारा मामला मजबूत है, जिसे हमारे बाहरी कानूनी और कर सलाहकारों की राय का समर्थन प्राप्त है। कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश को चुनौती देने की योजना बना रही है और संबंधित प्राधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी। इटरनल ने कहा कि उसे इस मांग से कोई खास असर पड़ने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि वह उपलब्ध सभी कानूनी उपायों का सहारा लेगी। 

जोमैटो ने आगे कहा, कंपनी इस आदेश के खिलाफ संबंधित प्राधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी। जोमैटो का शेयर बुधवार को 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 280.50 रुपए पर बंद हुआ था। बीते एक महीने में शेयर में 1.67 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। वहीं, छह महीने में शेयर ने 8.49 प्रतिशत का सकारात्मक रिटर्न दिया है। बीते एक साल में शेयर ने 11.11 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। -आईएएनएस

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय

क्या सचमुच लगती है नजर !


Mixed Bag

Ifairer