जानिए:गहरी नींद में सोने के फायदे के बारे में
By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Apr, 2016

अगर नींद पूरी न हो तो कई रोग होने का डर हैं ऐसे में व्यक्ति दिन भर सुस्त, चिडचिडे हो जाते है किसी भी काम में मन नहीं लगता और इनके शरीर में रोगाणुओं से लडने की क्षमता गहरी नींद सोने वालों की अपेक्षा अत्यधिक कम होती है अगर जिन लोगों को रात में ठीक से नींद आती है तो ऐसे लोगों को बीमारियों के भी शिकार हो जाते हैं। ऐसे लोगों का शरीर इंसुलिन नामक हरमोन के प्रतिकम संवेदनशील होता है और वे आगे चल कर डायबिटीज, मोटापा, और उच्चा रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीडित देखें जाते हैं।