आप देखते ही रह जाएंगे जाहृवी और खुशी को ये लुक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Feb, 2017

अपनी बेमिसाल खूबसरती और शानरदार अभिनय क्षमता के चलते बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा पर राज करने वाली श्रीदेवी ने शादी के बाद फिल्मों से अलविदा कह दिया था। लेकिन लंबे अंतराल के बाद इंग्लिश-विंग्लिश में पचास की होने के बावजूद वे पहले जैसी ही फ्रेश दिखीं और तो और श्रीदेवी अपनी बेटियां जाहृवी कपूर और खुशी कपूर के साथ आये दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब हाल ही में जाहृवी और खुशी ने इंडो-वैस्र्टन स्टाइल में अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा किया है। जिसमें जाहृवी ऑफ शोल्डर प्रिंटेड आउटफिट में पहने हैं।
-> Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !