शबाना आज़मी और तब्बू की इमोशनल फोटो वायरल : मौसी-भांजी के अटूट रिश्ते ने जीता फैंस का दिल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Jan, 2026

शबाना आज़मी और तब्बू की इमोशनल फोटो वायरल : मौसी-भांजी के अटूट रिश्ते ने जीता फैंस का दिल
मुंबई। बॉलीवुड की दो दिग्गज अभिनेत्रियां शबाना आज़मी और तब्बू एक बार फिर अपनी जबरदस्त बॉन्डिंग को लेकर चर्चा में हैं। शबाना आज़मी ने सोशल मीडिया पर तब्बू के साथ एक बेहद भावुक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रही हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि रील लाइफ में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली ये दोनों सितारे असल जिंदगी में मौसी और भांजी के पवित्र रिश्ते से जुड़ी हुई हैं। 


आजमी-हाशमी परिवार की विरासतः 
शबाना आज़मी की चचेरी बहन रिजवाना तब्बू की मां हैं, इस नाते तब्बू शबाना की भांजी लगती हैं। यह परिवार भारतीय सिनेमा में दशकों से अपनी कला का योगदान दे रहा है। तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज भी 80 और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए शबाना ने लिखा कि यह खाला और भांजी का पारिवारिक रिश्ता है। यह तस्वीर न केवल उनके प्यार को दर्शाती है, बल्कि अभिनय की उस विरासत को भी दिखाती है जो इस परिवार में पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही है। 

तब्बू का फिल्मी सफर और संघर्षः 
तब्बू ने अपने करियर की शुरुआत बतौर हीरोइन साल 1991 में तेलुगु फिल्म कुली नंबर 1 से की थी। हालांकि, बॉलीवुड में उनकी एंट्री आसान नहीं रही। बोनी कपूर ने उन्हें फिल्म प्रेम के लिए साइन किया था, लेकिन वह फिल्म पांच सालों तक अटकी रही। आखिरकार अजय देवगन के साथ फिल्म विजयपथ रिलीज हुई, जिसने तब्बू को रातों-रात स्टार बना दिया और उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला। आज शबाना आज़मी और तब्बू दोनों ही अपनी संजीदा अदाकारी के लिए विश्व स्तर पर जानी जाती हैं।

क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स


Mixed Bag

Ifairer