1 of 1 parts

कॉलेज लेक्चरर लोक प्रशासन समेत तीन भर्ती परीक्षाओं के इंटरव्यू 1 नवंबर से

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Oct, 2017

कॉलेज लेक्चरर लोक प्रशासन समेत तीन भर्ती परीक्षाओं के इंटरव्यू 1 नवंबर से
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से कॉलेज लेक्चरर लोक प्रशासन, विधि रचनाकार और सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी शस्य के इंटरव्यू 1 नवंबर से शुरू होंगे। RPSC ने गुरुवार को इन पदों के लिए आयोजित होने वाले इंटरव्यू का शिड्यूल जारी कर दिया।

आयोग सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के अनुसार कृषि विभाग, काॅलेज शिक्षा विभाग एवं विधि एवं विधिक कार्य विभाग में विभिन्न पदों के साक्षात्कार 1 नवंबर से शुरू किए जा रहे हैं। सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (शस्य) पदों के लिए 1 से 10 नवंबर तक साक्षात्कार किए जाएंगे।

व्याख्याता (काॅलेज शिक्षा) लोक प्रशासन के पदोंं के लिए भी 1 से ही साक्षात्कार शुरू होंगे और समापन 3 नवंबर को होगा।

इधर विधि रचनाकार पदों के लिए आयोग द्वारा 1 नवंबर को साक्षात्कार शुरू किए जाएंगे और 2 नवंबर तक चलेंगे। आयोग ने साथ ही अभ्यर्थियों को निर्देशित किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर लें और उसे साक्षात्कार की तिथि एवं समय पर पूर्ण भरा हुआ विस्तृत आवेदन पत्र (दो प्रतियों में) मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।

अभ्यर्थी साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करें। अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति भी साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।

#10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी


interview of three recruitment examinations,rpsc released interview schedule,rajasthan public service commission,secretary giriraj singh kushwaha,hindi news,news in hindi,breaking news in hindi, ajmer

Mixed Bag

Ifairer