1 of 2 parts

ऑयली स्किनवाली गर्लस अपनाएं ये टिप्स.....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Jan, 2018

ऑयली स्किनवाली गर्लस अपनाएं ये टिप्स.....
ऑयली स्किनवाली गर्लस अपनाएं ये टिप्स.....
खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लड़कियां बहुत से क्रीमों का इस्तेमाल करती है। केमिकल्स युक्त इन क्रीमों से कई बार स्किन से संबंधित समस्यां होने लगती हैं। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिनको अपनाकर ऑयली स्किन से होने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है। तो आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में। 

बार- बार चेहरा न धोएं- ऑयली स्किन वालों को चिपचिहाट जैसी समस्या का बार - बार सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए वह चेहरे को धोने लगते हैं, जो की गलत है। लगातार स्किन धोने से नैचुरल आयल बाहर निकल जाता है जिससे स्किन में ड्राईनेस की समस्या हो जाती है।   

मैट क्रीम - स्किन को मॉइश्चराइजर करने की जगह मैट क्रीम का इस्तेमाल करे। इससे स्किन की चमक बनी रहेगी और ऑयल भी नजर नहीं आएगा।  

सही फेश-वॉश का चुनाव- हमेशा अपनी स्किन के हिसाब से ही फेस वॉश का इस्तेमाल करें। ऑयली स्किन वालों को ग्लाइकोलिक एसिड या सेलीसाइकिल एसिड की भरपूर मात्रा वाले ही फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे पिंपल्स कम निकलेंगे।

#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !


ऑयली स्किनवाली गर्लस अपनाएं ये टिप्स..... Next
Make-Up tips,Beauty Care,Beauty Tips

Mixed Bag

Ifairer