1 of 1 parts

नयी स्किल को सीखने में आ रही है परेशानी तो अपनाएं इन टिप्स को, आसान हो जाएगा काम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Jan, 2023

नयी स्किल को सीखने में आ रही है परेशानी तो अपनाएं इन टिप्स को, आसान हो जाएगा काम
परिवर्तन ही जीवन का नियम है। इसलिए व्यक्ति को हमेशा कुछ न कुछ नया सीखते रहना चाहिए। जिससे आपके अनुभव में समय के अनुसार नयी स्किल्स जुड़ती रहेंगी।  लेकिन बढ़ती उम्र के साथ कुछ नया सीखने में भी बहुत लोगों को डर लगता है, जैसे वो इसे करने में कामयाब होंगे या नहीं, कहीं दूसरें मजाक न उडाएं।  लेकिन आपको इससे घबराना नहीं चाहिए क्योंकि मेहनत से सब किया जा सकता है।  तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आप किसी भी नए काम को करना आसानी से सीख सकते हैं। 
बनाइए अपनी टू डू लिस्ट: बहुत से लोग यह निश्चित नहीं कर पाते कि पूरे दिन में उन्हें करना क्या है जिसकी वजह से उनका बहुत सारा समय ख़राब होता है।  इससे बचने के लिए आप टू डू लिस्ट बना सकते है।  जिसमें आप अपनी दिनचर्या लिखें ताकि जब भी आपको कुछ समझ न आए तो आप उसे देखकर अपने बचे हुए काम पूरे कर सकते है।  साथ ही आप प्रायॉरिटी के अनुसार अपने काम बांट सकते है।  साथ ही आपके सभी काम समय पर पूरे भी हो जाएंगे।  
जरुरी जानकारी कर लें इक्कठा: किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसके बारें में पूरी जानकारी पता कर लें, जिससे आप उसे करने के फायदे और नुकसान अच्छी तरह से समझ सकें।  साथ ही आप उस काम को करने की दिशा में बेहतर निर्णय ले पाएंगे।  
परेशानियों से घबराएं नहीं: कोई भी काम मुश्किल नहीं होता बस उसे पूरा करने की मंशा होनी चाहिए।  हर काम को करने में बहुत सी परेशानियां आती है लेकिन उनसे घबरा कर कभी भी उस काम को न छोड़ें।  एक बार जब आप उसे करने की ठान लेंगे तब खुद ब खुद उस काम को करने के रास्ते खुलते जाएंगे।  इसलिए ऐसी स्तिथि में अपने काम को पूरा करने के विचार से परेशानियों को दूर करने के लिए उपायों के बारे में सोचे।

#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


how to learn a new skill quickly and effectively, how to learn new skills at work, how to develop skills and knowledge, learning new skills examples, how to learn new skills essay, new skills to learn at home, how to learn new things, skills to learn when bored, How do you develop new skills, How can I learn my skills, What skills can I learn at home?

Mixed Bag

Ifairer